Transfer: पंजीयन विभाग में 2 DIG के तबादले 

180
Transfer in RD

Transfer: पंजीयन विभाग में 2 DIG के तबादले 

 

भोपाल: राज्य शासन वाणिज्यिक कर विभाग के तहत पंजीयन विभाग में दो प्रभारी उपमहानिरीक्षक (DIG) के तबादला आदेश जारी किए हैं।

बालकृष्ण मोरे प्रभारी DIG पंजीयन परिक्षेत्र इंदौर को भोपाल परिक्षेत्र में और उमाशंकर बाजपेई प्रभारी DIG परिक्षेत्र भोपाल को परिक्षेत्र इंदौर में प्रभारी DIG के पद पर पदस्थ किया गया है।

IMG 20250104 WA0082

इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि बालकृष्ण मोरे को अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक मुख्यालय भोपाल में प्रभारी DIG पंजीयन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।