Transfer: पंजीयन विभाग में 2 DIG के तबादले
भोपाल: राज्य शासन वाणिज्यिक कर विभाग के तहत पंजीयन विभाग में दो प्रभारी उपमहानिरीक्षक (DIG) के तबादला आदेश जारी किए हैं।
बालकृष्ण मोरे प्रभारी DIG पंजीयन परिक्षेत्र इंदौर को भोपाल परिक्षेत्र में और उमाशंकर बाजपेई प्रभारी DIG परिक्षेत्र भोपाल को परिक्षेत्र इंदौर में प्रभारी DIG के पद पर पदस्थ किया गया है।
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि बालकृष्ण मोरे को अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक मुख्यालय भोपाल में प्रभारी DIG पंजीयन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।