ट्रांसफार्म रूलर इण्डिया फाउण्डेशन ने बड़वानी चिकित्सालय को अत्याधुनिक एम्बुलेंस प्रदान की, कलेक्टर ने सराहना की

856

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय में निर्मित हो रहे आईसीयू का निरीक्षण, जिले को अत्याधुनिक एम्बुलेंस प्रदान करने पर कलेक्टर ने की ट्रांसफार्म रूलर इण्डिया फाउण्डेशन की प्रशंसा

बड़वानी: कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर ट्रांसफार्म रूलर इण्डिया फाण्डेशन द्वारा दी गई अत्याधुनिक एम्बुलेंस का जहां निरीक्षण किया, वही उसकी पूजा कर उसे जनसामान्य के लिए लोकार्पित भी किया।

इस दौरान उन्होने ट्रांसफार्म रूलर इण्डिया फाण्डेशन द्वारा एम्बुलेंस के पूर्व जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं को दिये गये अन्य मेडिकल उपकरण जैसे एक्स-रे सक्शन मशीन, ईसीजी, डायलिसिस यूनिट के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया।

 

साथ ही कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने जिला चिकित्सालय में निर्मित हो रहे अत्याधुनिक आईसीयू एवं एसएनसीयू का निरीक्षण कर, उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं के संचालन की स्थिति का निरीक्षण किया।

मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे एवं सिविल सर्जन डाॅ. अरविंद सत्य को निर्देशित किया कि उक्त दोनों आईसीयू का शेष कार्य जल्दी से जल्दी पूर्ण कराया जाये जिससे इन दोनों अत्याधुनिक संसाधनों का लाभ जिले वासियों को मिलने लगे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आईसीयू कक्ष में लगे आक्सीजन लाइन के वाल्व को स्वयं खोलकर आ रही ऑक्सीजन  सप्लाय को देखा। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं संबंधित भी निर्देश मौके पर ही उपस्थित पदाधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान बच्चों के एसएनसीयू में सेव द चिल्ड्रन संस्था द्वारा करवाये जा रहे चित्रकारी एवं उपलब्ध करवाये गये संसाधनों की भी कलेक्टर ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, शिवराज सिंह वर्मा (कलेक्टर)-