Transformation of Indore : महापौर ने स्वच्छ भारत मिशन से इंदौर में हुए बदलाव को साबित किया!

अंतर्राष्ट्रीय दक्षिण एशियाई शहरों का शिखर सम्मेलन में सम्मिलित हुए महापौर!

569

Transformation of Indore : महापौर ने स्वच्छ भारत मिशन से इंदौर में हुए बदलाव को साबित किया!

New Delhi : दो दिवसीय 6ठे अंतर्राष्ट्रीय दक्षिण एशियाई शहरों के शिखर सम्मेलन में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आयोजन में Use case of Indore’s transformation through SBM value chain (स्वच्छ भारत मिशन श्रृंखला के माध्यम से इंदौर में बदलाव का उदाहरण) विषय पर अपने विचार मंच के माध्यम से रखे।

उन्होंने कहा कि किस तरह से इंदौर ने स्वच्छता को आदत बनाया और उस आदत ने इंदौर को आज देश का स्वच्छता में अग्रणी और शिखर शहर बनाया। पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि हम अलग-अलग दो प्रोजेक्ट के माध्यम से लगभग 4 करोड़ की वार्षिक आय करते हैं। इसमें ख़ास बात यह है कि जो स्वच्छता मित्र किसी समय में सड़कों से कचरा बीनने के साथ ख़ाली बॉटल और अन्य सामग्री एकत्रित करते थे, उन्हें हमने इस व्यवस्था में जोड़कर सम्मान पूर्वक रोजगार देने का काम भी किया। साथ ही शहर से एकत्रित किए हुए कचरे से हम बायोगैस का उत्पादन करते हुए उसी से लगभग एक हजार बसों का संचालन भी कर रहे हैं।

IMG 20230407 WA0011

इंदौर के महापौर ने यह भी कहा कि कचरे से कंचन बनाने का काम भी हम कर रहे है. इन सभी इंदौर में जनता की भागीदारी भी अहम है। क्योंकि, इंदौर वो शहर है जहां शहर के नागरिक अपनी भागीदारी पूरी तरह निभाते है। महापौर ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान आयोजन में डिजास्टर मैनेजमेंट एंड क्लाइमेट एनर्जी पर भी Piero Remitti के मैनेजिंग डायरेक्टर से चर्चा की।

आने वाले समय में इंदौर को जल या क्लाइमेट के खतरे से बचने के लिए क्या कर सकता है, इस संबंध में भी सार्थक चर्चा की। महापौर ने इंदौर में पानी को लेकर साथ ही एयर क्वालिटी में कैसे सुधार हो और कार्बन क्रेडिट कैसे कम किया जा सके, इसके लिए अहिल्या वन के साथ विभिन्न नवाचारों को लेकर भी सारगर्भित चर्चा की। महापौर ने नगर निगम इंदौर के द्वारा मासिक पत्रिका नागरिक भी भेंट की।

दो दिन का सम्मेलन
6 और 7 अप्रैल को नई दिल्ली में हुआ यह आयोजन अखिल भारतीय स्थानीय स्वशासन संस्थान (AIILSG) द्वारा किया जा रहा है। आयोजन में देशभर के महापौरों, नगर आयुक्तों सहित कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आवास और शहरी विकास के आयुक्त सचिवों के अलावा 57 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के अलावा श्रीलंका, भूटान, थाईलैंड, बांग्लादेश, सिंगापुर आदि शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

डिजास्टर मैनेजमेंट पर चर्चा
दिल्ली में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री, जल शक्ति, गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा किया गया, उन्होंने शहरी जल की कमी प्रबंधन और शहरी विरासत के संरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों को जोड़ने और इस चुनौती को कैसे पूरा किया जाए विषय पर उद्बोधन दिया। आयोजन में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जल समस्या के साथ क्लाइमेट एनर्जी के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट पर भी चर्चा की।

मंच से इंदौर की तारीफ
आयोजन के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर देश के बाकी शहरों को पछाड़ कर पिछले छह सालों से स्वच्छता में नंबर वन है। साथ ही अब ग्रीन बांड लाकर एक कीर्तिमान रचा है। इंदौर से बाक़ी शहरों को ही नहीं देश सीखना होगा। केंद्रीय मंत्री ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को शुभकामनाएं देते हुए हुए उनके प्रयासों की तारीफ की।