पुलिस में होगी ट्रांसजेंडरों की भर्ती!रिजर्व कैटेगरी में रखा जाएगा

552

पुलिस में होगी ट्रांसजेंडरों की भर्ती!रिजर्व कैटेगरी में रखा जाएगा

पुलिस ने ट्रांसजेंडर एक्ट 2019 लागू कर इस संबंध में नीति बनाई है। इसके पीछे प्रयास ट्रांसजेंडर लोगों को समान अवसर प्रदान करना है।साल के शुरुआत में जब चंडीगढ़ पुलिस में कॉन्स्टेबल की नौकरी के लिए भर्ती निकली थी। तो उस दौरान एक शख्स जिनका नाम सौरव किट्टू ने ट्रांसजेंडर के तौर पर नौकरी के लिए आवेदन दिया था। लेकिन वह एक ट्रांसजेंडर थे इसलिए उनको आवेदन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। जिससे वे इसके खिलाफ हाईकोर्ट तक गई थीं। उसके बाद उन्होंने नौकरी के लिए आवेदन किया था।

Punjab Police News, Transgenders News, Punjab Government, Punjab News

इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी शाखाओं को आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इन्हें रिजर्व कैटेगरी में रखा जाएगा। पंजाब पुलिस में आने वाले वक्त में होने वाली भर्ती प्रक्रिया में ट्रांसजेंडर भी हिस्सा ले सकेंगे.साथ ही अन्य आरक्षित वर्गों की तरह उन्हें भी लाभ दिया जाएगा।

पंजाब पुलिस ने युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए हर साल भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। ऐसे में आने वाले समय में वे भी इसमें हिस्सा ले सकेंगे। भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले ट्रांसजेंडरों के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

इसके साथ ही वे आयु वर्ग, आवेदन शुल्क और अन्य आरक्षित श्रेणियों जैसी अन्य रियायतों के भी पात्र होंगे। साथ ही फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट में भी उन्हें महिला अभ्यर्थियों के बराबर माना जाएगा। हालाँकि शैक्षिक योग्यता भर्ती प्रक्रिया विज्ञापन में निर्दिष्ट की जाएगी, मगर उन्हें इसका पालन करना होगा। डीजीपी गौरव यादव की ओर से जारी पत्र में उम्मीद जताई गई है कि इससे ट्रांसजेंडर लोगों को लाभ होगा।