15 दिन का अल्टीमेटम देकर काम पर लौटे परिवहन अफसर व कर्मचारी

537
Guest Teachers

15 दिन का अल्टीमेटम देकर काम पर लौटे परिवहन अफसर व कर्मचारी

भोपाल: भोपाल आरटीओ में रोजाना की तरह सुबह से परिवहन विभाग संबंधी कामकाज सुचारू तरीके से संचालित हुए। परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा ने 15 दिनों के अंदर मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद कर्मचारी मंगलवार से काम पर लौटे। परिवहन विभाग कर्मचारी संगठन ने 15 दिनों का अल्टीमेटम देकर आज से काम शुरू कर दिया। यहां पर सुबह से लर्निंग लाइसेंस, परमानेंट लाइसेंस, फिटनेस, वाहनों के ट्रांसफर, वाहनों के पंजीयन सहित अन्य काम कराने वाले दोबारा पहुंचे। कई लोगों के गत दिवस यानी सोमवार को लाइसेंस बनवाने के लिए टाइम लिया था, उनके फोटो भी आज लिए गए। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश परिवहन (राजपत्रित) अधिकारी संगठन ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया था। इसके कारण सोमवार को आरटीओ में कामकाज बंद थे।

भोपाल आरटीओ में इतने आवेदक आते हैं रोजाना
नए लाइसेंस 300 से अधिक
लाइसेंस रिन्यूअल 150 से अधिक
वाहन फिटनेस 150 से अधिक
नए रजिस्ट्रेशन 350 से अधिक
वाहन कार्ड रिन्यू 150 से अधिक