Trapped by Commenting on Curfew : रात के कर्फ्यू पर तंज करने पर SDM को नोटिस:कोरोना को कैसे पता चलता होगा कि रात के 11 बज गए

924
Trapped by Commenting on Curfew : रात के कर्फ्यू पर तंज करने पर SDM को नोटिस

Trapped by Commenting on Curfew : रात के कर्फ्यू पर तंज करने पर SDM को नोटिस;कोरोना को कैसे पता चलता होगा कि रात के 11 बज गए

Aalirajpur : कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर लागू किए गए रात के कर्फ्यू पर लोग अकसर टोंटिंग करते रहते हैं। लेकिन, अब आलीराजपुर की SDM लक्ष्मी गामड़ ने भी सोशल मीडिया पर सरकार के इस फैसले पर उंगली उठा दी। SDM की इस पोस्ट पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है।

उन्होंने Facebook पर अपनी पोस्ट में लिखा था ‘मेरे तो एक बात अब तक पल्ले ही न पड़ी कि कोरोना को कैसे पता चलता होगा कि रात के 11 बज गए तो बाहर निकलना है। सुबह के पांच बजते ही बिल में दुबकना है। बात तो सोचने वाली है न। आपको पता चल जाए तो प्लीज मुझे भी बताना।‘

29 12 2021 delta variant ludhiana news 22335750

आलीराजपुर SDM लक्ष्मी गामड़ की इस वायरल पोस्ट पर कलेक्टर के निर्देश पर जवाब तलब किया गया है। कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर SDM को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। प्रशासन इस पोस्ट का परीक्षण भी करवा रहा है। लक्ष्मी गामड़ की यह फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

D erlawdplIexq6n

जब प्रशासन की जानकारी में आई तो कलेक्टर ने स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए हैं। कई लोगों ने इस पर अपने कमेंट भी किए हैं। एक ने लिखा है ‘सरकार का अंग होने के बाद भी इतनी कड़वी सच्चाई लिख देती हैं यह हिम्मतवाली अफसर।’ कुछ अन्य यूजर सिस्टम को लेकर भी सवाल उठाए हैं। यह पोस्ट यहां इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रही है। कुछ लोग कह रहे हैं कि प्रशासनिक अफसर ने राज्य सरकार के निर्णय का मजाक उड़ाया है।

प्रशासन के अनुसार एसडीएम से जवाब मांगा गया है। पूछा गया है कि यह पोस्ट आपके द्वारा किया गया है अथवा नहीं।

यदि हां तो इसके पीछे क्या मंशा रही। बताते हैं कि अभी SDM ने जवाब नहीं दिया है।

मध्य प्रदेश में 7 वरिष्ठ IPS अफसरों के पदोन्नति आदेश जारी हुए