दर्दनाक हादसा: बस चालक की लापरवाही से 2 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत,12 स्कूली बच्चे की भी जान डाली जोखिम में

1035

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- बड़वानी में बस चालक की लापरवाही से एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक 2 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और 12 बच्चे हादसे के शिकार होते-होते बचे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस चालक की लापरवाही से 2 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई वही एडीओ की सक्रियता से 12 स्कूली बच्चे की भी जान बची। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर बस को जप्त कर लिया हैं। चालक फरार बताया गया है।

थाना क्षेत्र के ग्राम गंधावल की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है लाल शर्ट पहने व्यक्ति अंतिम राठौड़ अपने बच्चे को लेने के लिए बस की ओर जाते हैं तभी पीछे से एक 2 वर्षीय मासूम बालिका भी उनके पीछे-पीछे जाती है।

अंतिम अपने बच्चे को लेकर पीछे की साइड से आता है तभी ड्राइवर बस को आगे बढ़ाता है और बच्ची बस के नीचे आ जाती है। बच्ची को कुचलने के बाद लोगों की आवाज सुन बस चालक बस को चालू छोड़ मौके से भागने की कोशिश करता है। तभी वहां खड़े एक युवक विकास के द्वारा चलती बस में चढ़कर बस को रोक बस में सवार अन्य बच्चों की जान भी बचाए जाती है।

हादसे के बाद सनसनी फैल गई वहीं बस में सवार बच्चों को ग्रामीणों के द्वारा संभाला गया।
थाना प्रभारी पिंकी सिसोदिया ने बताया कि परिजनों की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

बस को हिरासत में लेकर थाने पर खड़ा करवाया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं
– रवि राठौड़

– पिंकी सिसोदिया (थाना प्रभारी)