दर्दनाक सड़क हादसा , खेत मे जा रहे माँ- बेटे को बस ने रौंदा, घटना स्थल पर दोनों ने तोड़ा दम

6 वर्षीय मासूम बेटे और 32 वर्षीय माँ की मौत

1380
Khargone- Big Decision By Administration

दर्दनाक सड़क हादसा , खेत मे जा रहे माँ- बेटे को बस ने रौंदा, घटना स्थल पर दोनों ने तोड़ा दम

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी – दर्दनाक सड़क हादसा , खेत मे जा रहे माँ बेटे को बस ने रौंदा , घटना स्थल पर दोनों ने तोड़ा दम , 6 वर्षीय मासूम बेटे 32 वर्षीय माँ की मौत , खेत मे रोटी देने जा रहे थे माँ बेटे , पानी पीने सड़क किनारे खड़े थे , बड़वानी से दोडाइचा जा रही बस ने रौंदा , परिजनों का रो रो कर बुरा हाल , कोतवाली पुलिस पहुंची मौक़े पर , बड़वानी थाना क्षेत्र के रेहगुन ग्राम की घटना

बड़वानी-बड़वानी से डोंडायचा(महाराष्ट्र) जा रही यात्री बस ने ग्राम रेहगुन के पास खेत मे पैदल जा रहे माँ बेटे को रोंद दिया जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। पुलिस भी मौके आ पंहुची है।

ग्रामीण मोहन बर्फा के अनुसार दोनों माँ बेटे एक खेत से दूसरे खेत मे पैदल जा रहे थे तभी 6 वर्षीय बालक को प्यास लगी और पानी पीने के लिए सड़क किनारे रूके हुवे थे, तभी बड़वानी की तरफ से आ रही यात्री बस ने अनियंत्रित होकर दोनों को चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौत हो गई है। फिलहाल चालक मौके से फरार बताया जा रहा है वही पुलिस मौके पर मौजूद है

Byte- मोहन बर्फा (प्रत्यक्षदर्शिय)