बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी-तीसरी लहर के नए वाइरस ने देश के कर्नाटक में दस्तक दे दी है जिसको लेकर जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया, जिसके चलते कलेक्टर खुद भी मैदान में उतर गए है।
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया की आज सबसे जरूरी है मास्क व वैक्सीन लेकिन अभी भी कई लोगों ने दूसरा डोज नहीं लिया जिसके चलते सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड रखा जाए और ये जांच करें कि उसने वैक्सीन की दोनों डोज ली या नहीं अगर नहीं ली है तो तत्काल उसका वैक्सीनेशन करवाया जाए।
साथ ही कहा कि जहाँ भी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र हैं वहाँ भी मॉनिटरिंग करें कि लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली या नहीं फिर वो चाहे सब्जी मंडी हो या बस स्टैंड हो।
देखिये वीडियो-
कलेक्टर ने बस ऑपरेटरों को भी निर्देश जारी किए हैं कि बसों में बैठने वाले यात्रियों से भी जानकारी लेकर ही उन्हें बसों में बैठाएं। अगर जांच पड़ताल के दौरान कोई यात्री बगैर वैक्सीन लिए सफर करता पाया गया तो बस को सीज करने की भी कार्यवाही की जाएगी। जिसको लेकर कलेक्टर ने खुद बस में बैठे यात्रियों से भी वैक्सीन को लेकर उनसे जानकारी ली।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, शिवराज सिंह वर्मा (कलेक्टर)-