

Travel in Vande Bharat Xp, भोपाल – इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर
अजय कुमार चतुर्वेदी की खास रिपोर्ट
दिन मंगलवार, तारीख जून 27। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखा कर भोपाल – इंदौर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया। सुबह 10.55 बजे रवाना हो कर यह गाड़ी भोपाल, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, उज्जैन रुकते हुए लगभग चार घंटे मे इंदौर पहुची। क्योंकि इस खास गाडी का पहला दिन था इसलिए प्रत्येक स्टेशन पर वंदे भारत को देखने के लिए बडी तादात में दर्शक हाजिर थे। वे अपनी सैल्फी ले रहे थे। अंदर भी आकर देख रहे थे। ट्रेन में कई सुविधाऐ है। एक्जीक्यूटिव क्लास की सीटों को आगे पीछे घुमाने की सुविधा है। मध्य प्रदेश मे अब तीन वंदे भारत ट्रेन चलने लगी हैं।
वंदे भारत श्रृंखला की भोपाल – इंदौर 19वीं और भोपाल – जबलपुर की 20वीं ट्रेन है। उम्मीद की जा रही है कि इन ट्रेन के चलने से निकटवर्ती क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।