Treasure Township Controversy : ट्रेजर टाउनशिप में मकान बेचने का मसला दो पक्षों के विवाद का नतीजा!

पुलिस को अकारण घसीटा गया, पर पुलिस ने गुंडों और नशाखोरों पर नकेल कस दी!

1292

Treasure Township Controversy : ट्रेजर टाउनशिप में मकान बेचने का मसला दो पक्षों के विवाद का नतीजा!

Indore : राऊ इलाके की ट्रेजर फैंटेसी की EWS टाउनशिप में नशाखोरी और आपराधिक गतिविधियों से परेशान होकर ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर लगाने वाले रहवासियों को गुरुवार को फिर धमकी मिली। जबकि, कॉलोनी के एक गुट ने बिना वजह इलाके को बदनाम करने का आरोप लगाया। इसके जवाब में पीड़ित रहवासियों ने नशेड़ियों के उत्पात के सीसीटीवी फुटेज जारी कर दिए। पुलिस का कहना है कि ये दो गुटों का आपसी झगड़ा है।

पुलिस ने भी बताया कि ये EWS टाउनशिप में रहने वाले दो पक्षों के झगड़ों का नतीजा है। कुछ घरों के बाहर लगे ‘मकान बेचना है’ के परचे भी इसी विवाद का कारण हैं। लोगों ने बताया कि वे यहां रहने वाले प्रशांत पांडे से परेशान हैं। उसके कारण हमारी टाउनशिप बदनाम हुई। कई लोगों ने लिखित में भी प्रशांत पांडे की शिकायत की। बताया गया कि प्रशांत ने CCTV का कंट्रोल भी अपने पास रखा है। यहां दो पक्ष हैं एक प्रशांत पांडे के साथ हैं, जिन्होंने अपने घरों के बाहर मकान बेचने के परचे लगाए। दूसरा पक्ष मनीष शिंदे का है, जिसने प्रशांत के खिलाफ शिकायत करवाई।

WhatsApp Image 2023 07 01 at 8.34.23 AM

WhatsApp Image 2023 07 01 at 8.34.24 AM

WhatsApp Image 2023 07 01 at 8.35.28 AM

इस बारे में थाना प्रभारी सतीश पटेल का कहना है कि इसमें पुलिस की कोई भूमिका नहीं है, पुलिस को जबरन मुद्दा बनाया गया। टाउनशिप के लोगों ने DCP आदित्य मिश्रा के सामने भी आकर शिकायत की कि हमें प्रशांत मिश्रा से मुक्ति दिलाई जाए, उससे हम सभी बहुत ज्यादा परेशान है। उसने टाउनशिप की सारी व्यवस्था बिगाड़ रखी है। सारा कंट्रोल उसने अपने हाथ में ले रखा है और मकान बेचकर पलायन करने के परचे भी उसी ने लगवाए हैं।

एक गुट बिल्डर के पक्ष में
मकान बेचने के पोस्टर लगाने से टाउनशिप का एक धड़ा नाराज है। बिल्डर का पक्ष लेते हुए उनका कहना है कि कुछ रहवासी आपसी रंजिश में टाउनशिप को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस भी इन्हीं के पक्ष में नजर आई। एडिशनल डीसीपी जयवीर भदौरिया के अनुसार, पोस्टर लगाने वालों में प्रशांत पांडे और दूसरे पक्ष में मनीष शिंदे का गुट है। पुलिस ने पोस्टर का विरोध कर रहे लोगों के वीडियो जारी किए तो जवाब में पीड़ितों ने नशेड़ियों के वीडियो पेश कर दिए।

खुलेआम बिक रहा नशा
रहवासियों ने क्षेत्र में खुलेआम बिक रहे नशे पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि शराब की दुकानों के पास कई अवैध अहाते बने हुए। अवैध शराब, गांजा आदि बिक रहा है।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सख्ती
ये खबर मीडिया में आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर की कानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग की। इसमें शहर की समीक्षा करते हुए अफसरों को गुंडों पर खौफ और जनता में विश्वास बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस अफसर ट्रेजर टाउनशिप पहुंचे और रहवासियों की परेशानी सुनी। बिल्डर को बुलाकर लाइट, कैमरे की व्यवस्था कराई।

थाना प्रभारी सतीश पटेल ने अफसरों के नंबर भी चस्पा कर दिए। यहां रहने वालों ने बताया कि टाउनशिप में अंधेरा रहता है, इसलिए अपराधी खुले घूमते हैं, नशाखोरी करते हैं। गुंडों का नहीं पुलिस का खौफ गुंडों में होना चाहिए। पुलिस ने नशा विरोधी मुहिम चलाते हुए 100 नशेड़ियों पर कार्रवाई का दावा किया। एडिशनल कमिश्नर मनीष कपूरिया ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में रातभर कार्रवाई की गई। आगे भी नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।