

Tremors of Earthquake : सिंगरौली और आसपास के इलाक़ों में आज दोपहर धरती कांपी, तीव्रता 3.5 दर्ज हुई!
जानिए, भूकंप के झटके कब आए और इसका कहां क्या असर हुआ!
Singrauli : आज दोपहर मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, आज गुरुवार को सिंगरौली और आस-पास के जिलों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र सिंगरौली था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 दर्ज की गई। इसकी गहराई 10 किलोमीटर के आसपास थी। आज ही अरूणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस होने की जानकारी मिली।
EQ of M: 3.5, On: 27/03/2025 15:07:59 IST, Lat: 24.21 N, Long: 82.57 E, Depth: 10 Km, Location: Singrauli, Madhya Pradesh.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/cMi7P6dOZ8— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 27, 2025
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि दोपहर 3 बजकर 7 मिनट पर सिंगरौली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप का केंद्र सिंगरौली में जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप हल्का होने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने-अपने घरों से डर से बाहर निकल आए। इससे पहले सिंगरौली में ही जनवरी में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे।
सिंगरौली प्रशासन के अनुसार भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। एक्सपर्ट्स के अनुसार रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता वाले भूकंप को हल्के दर्जे का माना जाता है। इस तीव्रता में नुकसान की संभावना बहुत कम होती है।