Trenching Ground : लाखों टन कचरे के ढेर में भीषण आग लगी! 

पास में एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी गैस प्लांट!

774

Trenching Ground : लाखों टन कचरे के ढेर में भीषण आग लगी! 

Indore : शहर में बायपास पर स्थित कचरे के विशाल ढेर ट्रेंचिंग ग्राउंड में गुरुवार शाम करीब 4 बजे आग लग गई। देवगुराड़िया पहाड़ी के पास ट्रेंचिंग ग्राउंड (Trenching Ground) पर कचरे का विशाल ढेर पड़ा है। कचरे के लाखों टन के ढेर में आग लगते ही पूरे इलाके में दुर्गंघ फैल गई। धुआं देखकर लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जहां आग लगी उसके पास में एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी गैस प्लांट है।

इस आग की हवा का रुख शहर की तरफ नहीं था, तो धुआं इंदौर की तरफ नहीं आया। लेकिन, नेमावर रोड की तरफ फैले धुएं के गुबार से आसपास के गांव का बुरा हाल हो गया। आग की सूचना पर पहुंचे नगर निगम के टैंकरों और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन हवा से फैल चुकी आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

धुआं इतना अधिक है कि कई किमी दूर से दिख रहा है। आग लगने के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार पहुंची। बताया गया कि आग की चपेट में एक पोकलेन मशीन भी आ गई।