आदिवासी युवती से छेड़छाड़, थाने में शिकायत पर मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

1639
Tribal girl molested, case registered on complaint in police station

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के बड़ामलहरा बाजना थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती के साथ छेडखानी का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम निमानी में रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती के साथ गांव में रहनें वाले चतुर पिता पूरन यादव (24) ने छेडखानी कर दी। युवती का आरोप है कि, घटना की शाम वह घर पर अकेली थी मौका पाकर आरोपी आया और जान से मारने की धमकी देकर जबरन घर के पीछे ले गया और छेडखानी करने लगा। शोर-शराबा करने पर युवती के परिजन घटना के स्थल पर आ गये और आरोपी को पकडनें का प्रयास किया लेकिन वह मौके से भाग निकला।

घटना की रिपोर्ट पर बाजना थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 354, 506 आईपीसी सहित एससीएसटी अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।