इंदौर से आंखों का ऑपरेशन करवा कर लौटे मरीजों की फजीहत, जांच के लिए सुबह से बैठे है देखने वाला कोई नहीं

1041

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-इंदौर से आंखों का ऑपरेशन करवा कर लौटे मरीजों की फजीहत, जांच के लिए सुबह से बैठे है देखने वाला कोई नहीं, सीएस ने मीडिया के सामने बुलवाया डॉक्टर को बोले व्यवस्थाएं करेंगे दुरुस्त

बड़वानी: जिला अस्पताल में 2015 में आंख फ़ोड़वा एक बड़ा कांड हुआ था जिसमें आंखों के ऑपरेशन के बाद फैले फंगस के चलते कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई, जिसके बाद से जिला अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन बन्द है। आंखों के ऑपरेशन के लिए मरीजों को इंदौर चोइथराम लेकर जाया जाता है और वहाँ उनका ऑपरेशन होता है|

बड़वानी में सिर्फ ऑपरेशन के बाद उनकी 3 बार जांच होती है लेकिन उस जांच के लिए भी दूर दराज से आये मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जिसका उदाहरण आज देखने को मिला, जब कई मरीज जांच के लिए सुबह से ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल के जांच वार्ड में सुबह 7 बजे से आ गये लेकिन उनके लिए न किसी प्रकार की व्यवस्था थी न कोई जांच करने वाला।

जब मीडिया ने पीड़ितों से बात की तो उन्होंने हकीकत बताई जिसको लेकर मीडिया ने सीएस से इस बारे में बात की तो उन्होंने मीडिया के सामने जांच अधिकारी डॉ आशीष सेन को बैठा दिया जो मीडिया के सवालों का सही जवाब तक नहीं दे पाए|

1 बजे आये आशीष सेन संख्या को लेकर कहते हैं कि 15 लोगों की जांच की है जब उनसे रिकॉर्ड मांगा तो बगले झांकने लगे वहीं सीएस ने इस मामले को लेकर गंभीरता दिखाई व आशीष सेन को निर्देशित किया कि मरीजों को बेवजह परेशानी न हो इस बात का ख्याल रखा जाए|

देखिये वीडियो: क्या कह रही हैं, मुन्नी सोनी (मरीज)-

 

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, इनायत खान (मरीज)-

 

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, डॉ आशीष सेन (जांच अधिकारी)-

 

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, डॉ अरविंद सत्य (सिविल सर्जन, जिला अस्पताल बड़वानी)-