Trouble With Liquor Shop : बंगाली चौराहा की शराब दुकान से लोग परेशान, जनसुनवाई में शिकायत!
अवैध अहाते के आसपास महिलाओं से छेड़खानी, पुलिस कार्रवाई नहीं करती!
Indore : बंगाली चौराहा की शराब दुकान और इससे जुड़े अवैध अहाते ने क्षेत्र के निवासियों का जीवन दुश्वार कर दिया। मंगलवार को इंदौर कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में स्थानीय महिलाएं और पुरुष एकत्रित हुए, जहां उन्होंने शराब दुकान संचालक और उसके सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए। महिलाओं ने कलेक्टर के सामने कहा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं।
एक पीड़ित महिला ने चेतावनी दी कि यदि उनके परिवार को किसी प्रकार का नुकसान हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी! शिकायतकर्ताओं के अनुसार, शाम होते ही यहां शराबियों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है, जिससे महिला और बच्चियों के साथ छेड़खानी की घटनाएं आम हो गई हैं। यह भी बताया कि शराब दुकान सुबह 6 बजे से साइड से खुल जाती है।
स्थानीय निवासियों ने इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। आरोप लगाया कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई नहीं करती। जब भी आवाज उठाई जाती है, उन्हें धमकाया जाता है। क्षेत्र के लोगों ने इसके खिलाफ असंतोष जताते हुए प्रशासन से ठोस कार्रवाई की अपील की, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कलेक्टर से शिकायत के बाद लोगों ने मीडिया के सामने अपनी समस्या बताई कि शराब दुकान के सामने हमेशा शराबियों के वाहनों की भीड़ लगी रहती है और पास में संचालित अवैध अहाते के बाहर ही शराबी पीते रहते है। जबकि, प्रदेश में शराब दुकानों के पास बने अहातों को दो साल पहले ही बंद करवा दिया गया। इसके बावजूद बंगाली चौराहा की शराब दुकान के पास अवैध अहाता चलाया जा रहा है।
Also Read: Maharashtra Elections: एक नारे से क्यों गरमाया चुनाव प्रचार का माहौल!