Truck caught fire : चलते ट्रक में आग लगी, सामान सहित पूरा ट्रक ख़ाक हुआ

543

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Kanwan (Dhar) : महू-नीमच फोरलेन पर बुधवार रात में ट्रैक्टर भरकर हरियाणा से गोआ की और जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई। इससे ट्रक सहित दो ट्रैक्टर व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई।

ट्रक ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को मनासा मिडवे होटल के समीप रोककर आग बुझाने का प्रयास किया।

इस दौरान ट्रक में आग ने विकराल रूप धर लिया। इसके चलते आस-पास मौजूद लोगों की सहायता से कानवन पुलिस को सूचना दी गई।

 

जानकारी अनुसार कानवन थाना के ग्राम मनासा के समीप मनासा मिडवे होटल के पास बीती रात हरियाणा से दो ट्रैक्टर सहित अन्य सामान भरकर एक ट्रक (HR 56 B 8587) हरियाणा से गोवा की तरफ जा रहा था।

तभी ट्रक में आग लग गई। ट्रक ड्राइवर को साइड मिरर में देखने पर आग का पता लग गया था।

ट्रक को रोककर फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। बदनावर और धार से फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंची, तब तक ट्रक सहित अंदर भरे दो ट्रैक्टर व अन्य सामान जलकर खाक हो चुका था।

ट्रक ड्राइवर ने सुबह कानवन पहुंचकर कानवन थाने पर आगजनी की रिपोर्ट दर्ज करवाई कानवन थाना प्रभारी दीपक चौहान के अनुसार पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।