Georgia Election में धोखाधड़ी मामले में गुरुवार को आत्मसमर्पण करेंगे ट्रंप
वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जॉर्जिया चुनाव धोखाधड़ी मामले में गुरुवार को आत्मसमर्पण (Trump Surrender) करने जा रहे हैं. सोमवार को अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ पर ट्रम्प ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को जॉर्जिया में सरेंडर करने जा रहे हैं. उस दिन उन्हें कट्टरपंथी वामपंथी जिला अटॉर्नी, फानी विलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा. वह जॉर्जिया के अधिकारी हैं, जिन्होंने पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ साल का चौथा केस दर्ज कराया था.
जॉर्जिया की एक ग्रैंड जूरी ने ठहराया था दोषी
जॉर्जिया की एक ग्रैंड जूरी ने 14 अगस्त, 2023 को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को दोषी ठहराया, उन पर राज्य में उनकी 2020 की चुनावी हार को पलटने के कथित प्रयासों से संबंधित धोखाधड़ी और गुंडागर्दी सहित अन्य 12 आरोप लगाए गए. ट्रम्प के पूर्व वकील रूडोल्फ गिउलिआनी और व्हाइट हाउस के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज सहित ट्रम्प के अठारह सहयोगियों और साथियों को भी योजना में उनकी कथित भागीदारी के लिए धोखाधड़ी और अन्य गंभीर आरोपों के लिए दोषी ठहराया गया था.
पिछले पांच महीनों में ट्रम्प का चौथा अभियोग
यह पिछले पांच महीनों में ट्रम्प का चौथा अभियोग है – और दूसरा उन चुनाव परिणामों को रद्द करने के उनके प्रयासों से आया है, जिन्होंने जो बाइडेन को राष्ट्रपति पद पर पहुंचाया था. फुल्टन काउंटी, जॉर्जिया के जिला अटॉर्नी फानी विलिस ने फरवरी 2021 में इस कथित योजना में ट्रम्प की भागीदारी के साथ-साथ ट्रम्प के सहयोगियों की भी जांच शुरू की. जनवरी 2021 में, जांच शुरू होने से एक महीने पहले, ट्रम्प ने जॉर्जिया के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ब्रैड रैफेंसपर्गर को फोन किया और उन पर बाइडेन की जीत को पलटने के लिए पर्याप्त वोट ‘तलाश करने’ के लिए दबाव डाला.