Tunnel Accident: एक्सपर्ट ने कहा ‘मजदूरों को निकालने में समय लगेगा, जल्दबाजी न करें!’

सरकार या प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय टनल एक्सपर्ट के दावे की पुष्टि नहीं की!

446

Tunnel Accident: एक्सपर्ट ने कहा ‘मजदूरों को निकालने में समय लगेगा, जल्दबाजी न करें!’

Silkyara (Uttarkashi) : सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए हर संभव कोशिश जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 14वां दिन है। पहले उम्मीद की गई थी कि आज सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उम्मीद फिर टूट गई। शनिवार सुबह ड्रिलिंग के दौरान ऑगर मशीन के खराब होने के बाद कहा गया फंसे मजदूरों को निकालने में अभी दो-तीन दिन का समय लगेगा। लेकिन, अंतरराष्ट्रीय टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि क्रिसमस तक मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।

IMG 20231125 WA0059

रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर अर्नोल्ड डिक्स के दावे ने चिंता बढ़ा दी। डिक्स ने दावा किया है कि क्रिसमस तक सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिए लाएंगे। उनके मुताबिक मजदूरों को निकालने में एक महीने का समय भी लग सकता है। डिक्स ने कहा कि भीतर सभी मजदूर सुरक्षित हैं। हमें जल्दबाजी नहीं करना चाहिए। हालांकि, सरकार या प्रशासन की तरफ से उनकी इस बात की पुष्टि नहीं की गई।

समय सीमा का अनुमान न लगाएं
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) ने मीडिया को सलाह दी थी, कि बचाव अभियान पूरा होने की समय सीमा के बारे में अनुमान न लगाएं। इससे गलत धारणा बनती है। उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सुरंग में फंसे श्रमिकों की कुशलता के लिए मातली में ही डटे हैं। सरकारी कार्य बाधित न हो, इसके लिए मातली से ही मुख्यमंत्री का अस्थायी कैंप ऑफिस चलाया जा रहा है।

अगले बचाव अभियान के बारे में जानकारी नहीं
मुख्यमंत्री ने जरूरी सरकारी फाइलों को देखा और उनका निपटारा किया। उन्होंने मातली से अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शाम को मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा पहुंचकर वहां चल रहे रेस्क्यू अभियान का निरीक्षण किया और अभियान में जुटी टीम से वार्ता कर आवश्यक जानकारी ली। अभी अगले बचाव अभियान के बारे में कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है।