Noida : विवादास्पद ट्विन टावर (Twin Tower) आज दोपहर ढाई बजे चंद सेकंड में ध्वस्त हो गया। 13 साल में बनी इस विशाल इमारत को गिरने में करीब 9 से 10 सेकंड का समय लगा। धमाकों के बीच बिल्डिंग गिरते ही चारों तरफ मलबे का धुआं ही धुआं दिखाई दिया।
ट्विन टावर के आसपास के लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या मलबे को लेकर है क्योंकि 32 मंजिला इमारत ध्वस्त होने से करीब 55,000 से 80,000 टन तक मलबा जमा हो गया है।
ट्विन टावर को गिराया तो वहां मौजूद लोगों को एक तेज धमाका सुनाई दिया। धरती कांपती हुई सी महसूस हुई। देखते ही देखते पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया। ट्विन टावर गिराए जाने से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाए गए सभी कदम सही रहे।
सुपरटेक ट्विन टावर रविवार की दोपहर ढाई बजे यानी 02:30 बजे (28 अगस्त) गिरा दिए गए। नोएडा सेक्टर-93 ए में अवैध तरीके से बनाई गई बिल्डिंग विस्फोट के जरिए ध्वस्त हो गईं।
इसे गिराने में 3500 किलो विस्फोटक का प्रयोग किया गया। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की गई। आसपास के रिहायशी इलाकों को खाली कराया गया। भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
ट्विन टावर बिल्डिंग पलक झपकते ही नीचे गिर गई। लेकिन, धूल का गुबार हर तरफ फैल गया। फिलहाल धूल को कम करने का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए पहले से तैनात की गई स्मोक गन्स (Smoke Guns) का सहारा लिया गया। इसके साथ पानी का छिड़काव भी किया गया।
मौके पर क्विक रिस्पांस टीम
स्पॉट पर सी इन डी वेस्ट (C & D waist) उठाने के लिए क्विक रिस्पांस टीम तत्काल वहां पहुंच गई। एक घंटे में आसपास की सैकड़ों का सारा कंस्ट्रक्शन वेस्ट क्लियर कर दिया गया।
नोयडा की CEO रितु माहेश्वरी ने कहा कि ट्विन टावर के ध्वस्त होने से आस-पास की हाउसिंग सोसायटियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। अभी कुछ मलबा सड़क की तरफ आया जिसे एक घंटे में साफ़ कर दिया जाएगा।
प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है कि सोसायटी के निवासियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ी
टावर के ध्वस्त होने से आसमान में मलबे के धुएं का गुबार फैल गया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक गुबार के कारण दिन का नजारा भी कुछ देर के लिए रात की तरह हो गया।
स्थिति को नॉर्मल होने में काफी समय लग गया। प्रदूषण के स्तर की जांच के लिए मौके पर मशीनें लगाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि प्रदूषण लेवल की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।