Twisted Neck Treatment : मुड़ी गर्दन वाली पाकिस्तानी बच्ची को भारतीय डॉक्टर ने ठीक किया

मुफ्त में किया इलाज, अब भी उसका ऑनलाइन हालचाल लेते रहते

749

New Delhi : पाकिस्तान की 13 साल की अफशीन गुल अपनी गर्दन की वजह से बहुत परेशान थी। उसकी गर्दन 90 डिग्री मुड़ी थी, लेकिन दिल्ली के अपोलो अस्पताल के डॉक्टर राजगोपालन कृष्णन ने मुफ्त में बच्ची का इलाज कर उसकी गर्दन को ठीक कर दिया। अफशीन को अपनी गर्दन की वजह से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। गर्दन की वजह से वह न तो स्कूल जा पाती थी और न खेलकूद पाती थी।

अफशीन गुल का 10 साल की उम्र में एक्सीडेंट हुआ था और इस हादसे के बाद उसकी गर्दन 90 डिग्री मुड़ गई थी। अफशीन पाकिस्तान के सिंध प्रांत की है। उसकी गर्दन ठीक कराने के लिए उनके माता-पिता ने बहुत प्रयास किए। अफशीन को ढेर सारे डॉक्टर के पास ले गए पर वह सही नहीं हो पाई। वहीं उम्र बढ़ने के साथ उनकी तकलीफ बढ़ने लगी। अफशीन को हर काम करने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता था। उनके परिवार वालों ने सोचा की वो एक समय के बाद खुद ठीक हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं वह सेरेब्रल पाल्सी बीमारी का भी सामना कर रही थी। यह बीमारी शरीर के पॉश्चर से जुड़ी समस्याओं का कारण बनती हैं।

ऐसे ठीक हुई अफशीन की गर्दन

अफशीन गुल की गर्दन को देखकर शायद ही किसी ने सोचा हो की वो कभी ठीक हो पाएगी लेकिन ऐसा हुआ। अफशीन और उनका परिवार भारत आया। उसके इलाज के लिए ऑनलाइन फंडरेजर ने हाथ बटाया और वो ठीक हो गई। दिल्ली के अपोलो अस्पताल के डॉक्टर राजगोपालन कृष्णन ने अफशीन का इलाज किया है। अब उनकी गर्दन पहले से बहुत बेहतर हो गई है। अफशीन के मौजूदा स्टेटस के बारे में पता लगाने के लिए डॉक्टर राजगोपालन कृष्णन उससे ऑनलाइन बात करते हैं। अब अफशीन सभी बच्चों की तरह मुस्कुरा पाती हैं और पहले से बेहतर हैं।