ड्रग सप्लायर एयर होस्टेस के 2 फरार साथी पकड़ाए

पकड़े गए दोनों आरोपी चेन्नई और हैदराबाद के रहने वाले

771

Indore : पुलिस के ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत नशे को लेकर चलाए जा रहे अभियान में फरार चल रहे दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्त में लिया। ये एयर होस्टेस के जरिए प्रदेश के अलग-अलग शहरों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे। पुलिस ने इनसे एक करोड़ 10 लाख रुपए की ड्रग बरामद की थी। इस मामले में फरार आरोपियों पर 3000 का इनाम घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी चेन्नई और हैदराबाद के रहने वाले हैं।

क्राइम ब्रांच पुलिस ने पूर्व में एयर होस्टेस महिला को 1 किलो 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपए बताई गई थी, पुलिस ने महिला को अपनी गिरफ्त में लिया था। पूछताछ में पुलिस को कई अलग-अलग नामों का खुलासा हुआ था जिसमें महिला से पूछताछ में जिन लोगों के नाम सामने आए थे। उसमें मंदसौर, इंदौर सहित अन्य और तीन आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया था।

आरोपियों से पूछताछ में चेन्नई और हैदराबाद से जुड़े हुए ड्रग माफियाओं की जानकारी मिली थी। इसमें पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों पर तीन-तीन हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस लगातार ड्रग माफिया रवि शंकर और राजू सुब्रमण्यम की तलाश कर रही थी। तभी सूचना मिली कि दोनों आरोपी पटेल ब्रिज के पास किसी को ड्रग सप्लाय करने के लिए खड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया।

पूछताछ में बात सामने आई है कि वे ही महिला एयर होस्टेस को ड्रग की सप्लाई करते थे। इसके बाद महिला मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में इसकी तस्करी करती थी। हैदराबाद और चेन्नई के इन ड्रग माफियाओं के कनेक्शन मुंबई से बताए जा रहे हैं। ये मंदसौर और इंदौर समेत प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अपना नेटवर्क फैला चुके थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है। आने वाले समय में पूछताछ में कई और बड़े नामों के खुलासे हो सकते हैं।