8 देशी कट्टों के साथ दो एवं 3 कट्टों के साथ एक फरार आरोपी गिरफ्तार

118

8 देशी कट्टों के साथ दो एवं 3 कट्टों के साथ एक फरार आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड जिला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। नयागांव थाना क्षेत्र में चेकिंग पॉइंट से मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ देशी कट्टे जबकि देहात थाना पुलिस द्वारा एक युवक से तीन देशी कट्टे जब्त किये गए हैं।

दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भिण्ड जिला पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव द्वारा बॉर्डर्स पर सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के मार्गदर्शन में 16 चेकिंग पॉइंट पर चेकिंग की जा रही है। गुरुवार को नयागांव थाना प्रभारी वैभव तोमर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक काली लाल रंग की विक्रांत मोटर सायकिल पर 2 व्यक्ति उत्तरप्रदेश सीमा की तरफ से भारी मात्रा में एक बैग में हथियार खपाने मध्यप्रदेश में मधुपुरा नाका की तरफ से आ रहे है। उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक की गयी। चैंकिग के दौरान मुखबिर द्वारा बताये अनुसार दो व्यक्ति एक काली लाल रंग की विक्रांत मोटर सायकिल आती हुई दिखाई दी जिस पर दो लोग बैठे थे। पुलिस द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वह मोटरसाइकिल घुमाकर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हे फोर्स की मदद से घेरकर पकडा लिया गया। उनके पास से एक पिठ्दू बैग और एक थैला मिला जिसकी तलाशी लेने पर कुल 08 देशी कट्टे हाथ के बने 315 बोर एवं 02 जिन्दा राउण्ड मिले। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना नयागावं में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

इसके साथ ही देहात थाना क्षेत्र में 28 जनवरी को खेत में पकड़ी गई अवैध हथियार फैक्ट्री के फरार मुख्य आरोपी को भी देहात थाना प्रभारी प्रदीप सोनी की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर से दबोहा मोड़ से 3 देशी कट्टों के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरापियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि जिला मुरैना में आर्म्स एक्ट के कई अपराध उनपर पंजीबद्ध हैं।