Two Bikers Fell Into Canal : नहर में गिरे 2 बाइक सवारों का पता नहीं चला!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : ओंकारेश्वर परियोजना की मुख्य तृतीय चरण नहर के ग्राम अजंदी में मान नदी पर बने एक्वाटेक पुल के पास नहर में शुक्रवार को दो बाइक सवारों के गिर जाने के बाद उनका अभी तक कोई पता नहीं चला। जानकारी के अनुसार सचिन पिता रमेश (24 वर्ष) निवासी अमझेरा व मदन पिता सुखलाल (14 वर्ष) ग्राम चिराखान दोनों रिश्ते में जीजा साले थे और वे अपने रिश्तेदार के यहां अहमदपुर गए थे। वापस आने के दौरान शाम को लौटते समय ये हादसा हो गया।
मान नदी पुल पर बने ओंकारेश्वर परियोजना की मुख्य नहर के एक्वाटेक पुल पर से बाइक से दोनों जीजा साले आ रहे थे, तभी एक्वाटेक के मुहाने के पास टर्न में बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से बाइक पुल की सीमेंट जाली से टकरा गई एवं दोनों बाइक सवार एक्वाटेक के मुहाने पर जा गिरे। उस समय नहर का बहाव तेज होने से दोनों युवक पुल के नीचे बने 1 किलोमीटर लम्बे एक्वाटेक के अन्दर चले गए।
उक्त घटना को देख वहां जमा लोगों ने दौड़ लगाई ,लेकिन नहर के एक्वाटेक में गिरे युवकों को निकाल नहीं सकते थे। घटना की सूचना पुलिस चौकी बीकानेर के प्रभारी नीरज कोचले को दी गई, तो वह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों एवं एनवीडीए के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
शनिवार दोपहर में एनडीआरएफ की टीम के साथ गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए। नहर में पानी का बहाव अधिक होने से एक्वाटेक के अंदर घुसकर रेस्क्यू करना संभव नहीं था। घटना के दौरान कुछ देर तक प्रत्यक्षदर्शियों को लगा कि एक्वाटेक के दूसरी छोर पर पानी के साथ दोनों बाहर आ जाएंगे, लेकिन पूरी रात युवकों के परिजन नहर के दोनों छोर पर बैठे रहे। लेकिन बहकर एक्वाटेक के अंदर घुसे युवकों का कोई पता नहीं चला। देर रात तक एनडीआरएफ व गोताखोर रेस्क्यू कार्य में लगे रहे।
इस संबंध में चौकी प्रभारी नीरज कोचले ने बताया कि एनडीआरएफ टीम व गोताखोर नहर में गिरकर एक्वाटेक में फंसे युवकों को ढूंढने का कार्य किया जा रहा है।अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है। नहर में पानी अधिक होने के कारण 1 किलोमीटर लंबे एक्वाटेक में रेस्क्यू करना संभव नहीं है। पानी का लेवल कम होने के बाद ही उन्हें ढूंढना संभव हो पाएगा।
एनवीडीए के कार्यपालन यंत्री आरपी उईके ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद ओंकारेश्वर परियोजना की तृतीय चरण की मुख्य नहर का धनखेड़ी नाला स्थित स्कोर वॉल खोल दिया है, पानी का स्तर कम होने में थोड़ा समय जरूर लगेगा। एक्वाटेक पुल के वहां दोनों छोर पर 4 मीटर ऊंची दीवार बनाने का कार्य कल से ही प्रारंभ किया जा रहा है। जबकि, यह पुल नहर के सर्विस रोड के लिए निर्मित किया गया है।