शहडोल में दो भाइयों की तलवार से निर्मम हत्या, तीसरा भाई गंभीर, मरने से पहले किया दर्दनाक वीडियो संदेश रिकॉर्ड!

708

शहडोल में दो भाइयों की तलवार से निर्मम हत्या, तीसरा भाई गंभीर, मरने से पहले किया दर्दनाक वीडियो संदेश रिकॉर्ड!

शहडोल। दीपावली के अगले ही दिन शहडोल जिले के केशवाही थाना क्षेत्र के ग्राम बलबहरा में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां आपसी रंजिश में कुछ बदमाशों ने तलवार और फरसे से हमला कर दो सगे भाइयों की हत्या कर दी, जबकि तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने से पहले एक भाई ने अपने मोबाइल में वीडियो संदेश रिकॉर्ड कर हमलावरों के नाम बताए, जो अब जांच का अहम सबूत बन गया है।

पूरा घटना क्रम
मंगलवार शाम तीनों भाई राकेश तिवारी (उर्फ सोनू), राहुल तिवारी और सतीश तिवारी दीपावली के बाद अपनी दुकान के पास दिए जलाने पहुंचे थे। तभी अचानक करीब 8 से 10 लोग हथियार लेकर वहां पहुंचे और तीनों पर बर्बरतापूर्वक हमला कर दिया। हमले में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। तीसरा भाई सतीश बुरी तरह घायल है और जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मौत से पहले रिकॉर्ड किया गया वीडियो
घायल सतीश ने हमले के तुरंत बाद अपने मोबाइल पर एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने कहा- “हम पर हमला हुआ है, यह मेरा आखिरी बयान है, इसे सबूत माना जाए।” उसने वीडियो में कुछ आरोपियों के नाम भी लिए, जो पुलिस जांच का मुख्य आधार बने हैं।

पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह घटना ज़मीन विवाद और पुरानी दुश्मनी से जुड़ी प्रतीत होती है। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा था, जिसे लेकर पहले भी शिकायतें की जा चुकी थीं। आशंका है कि उसी रंजिश को लेकर आरोपियों ने यह खूनी हमला किया।

गांव में तनाव, पुलिस अलर्ट पर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और क्षेत्र में भारी सुरक्षा तैनात की गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके से तलवार, फरसा और अन्य सबूत जब्त किए हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं गांव में माहौल तनावपूर्ण है और प्रशासन शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।

परिजनों का आक्रोश
दो बेटों को खो चुके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और मृतकों के परिवार को सुरक्षा व सहायता दी जाए। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस को पहले से विवाद की जानकारी थी, फिर भी समय पर कार्रवाई नहीं की गई।

प्रशासन की प्रतिक्रिया
शहडोल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि- “यह गंभीर अपराध है। पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं और सभी आरोपियों की तलाश जारी है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”

दीपावली के उत्सव के बीच हुई यह निर्मम हत्या पूरे जिले को झकझोर गई है। जहां एक ओर परिवार मातम में डूबा है, वहीं इस घटना ने कानून-व्यवस्था और सामाजिक समरसता पर भी कई सवाल खड़े किए हैं। प्रशासन अब इस नृशंस कांड के पीछे की सच्चाई सामने लाने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की दिशा में जुटा है।