Two Brothers Presented A Palanquin And Chariot: सांवरिया जी मंदिर में गुजरात के दो भाईयों ने 23 किलो चांदी की पालकी और रथ किया भेंट!

816
Two Brothers Presented A Palanquin And Chariot

Two Brothers Presented A Palanquin And Chariot: सांवरिया जी मंदिर में गुजरात के दो भाईयों ने 23 किलो चांदी की पालकी और रथ किया भेंट!

Chittorgarh : देशभर में दीपावली पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इसी बीच राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवरिया जी मंदिर में गुजरात के दो श्रृद्धालु भाईयों ने भगवान सांवरिया जी को चांदी की पालकी और रजत रथ भेंट किया।

IMG 20241031 WA0028

Also Read: राष्ट्रीय एकता को समर्पित है यह दीप पर्व…

बता दें कि मंगलवार यानी धनतेरस को मंदिर में भेंट किया गया रथ लगभग 23 किलो चांदी और लकड़ी से बना है इन रथों का कुल वजन 400 किलो है, जो आकर्षक रूप से सुमेरपुर में तैयार किए गए हैं। आगामी दिनों में एकादशी पर निकलने वाली यात्रा में भगवान को इसी रजत एवं पालकी में विराजमान करवाया जाएगा। लकड़ी पर यह रजत रथ एवं पालकी तैयार करवाई गई है, जो काफी आकर्षक दिखाई दे रही है।

बताया गया है कि जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम श्री सांवरिया जी मंदिर में श्रद्धालु अपने मनोकामनाएं पूरी होने पर तरह-तरह की भेंट चढ़ाते हैं। अब तक श्रद्धालु कई एंटीक वस्तुएं भेंट कर चुके हैं। नकदी के अलावा सोने और चांदी के आभूषण एवं वस्तुएं भेंट में आती हैं। वहीं अब 2 श्रद्धालुओं ने भगवान सांवलिया सेठ को चांदी की भेंट की है। एक श्रद्धालु की ओर से रजत रथ को दूसरे श्रद्धालु की ओर से रजत की पालकी भेंट की गई है। यहां धनतेरस के अवसर पर मंगलवार को रजत रथ व पालकी को मंदिर कार्यालय लाया गया।

Also Read: Mahakaleshwar Mandir Ujjain: श्री महाकालेश्वर मंदिर में स्वचालित वेंडिंग मशीन के माध्यम से श्रद्धालु प्रसाद ले सकेंगे

मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर, मंदिर बोर्ड सदस्य संजय मंडोवरा, पूर्व बोर्ड सदस्य भैरूलाल सोनी की मौजूदगी में रजत एवं पालकी भेंट की गई। बताया गया कि देव उठनी एकादशी को भगवान सांवलिया सेठ का बेवान निकलता है। इसमें भगवान के बाल विग्रह को बेवान में स्थापित कर नगर भ्रमण करवाया जाता है। अब तक लकड़ी के रथ में ही नगर भ्रमण करवाया जा रहा था। अब आगामी दिनों में भगवान के बालविग्रह को रजत रथ एवं रजत पालकी में विराजमान करवाकर नगर भ्रमण करवाया जाएगा।

बताया गया है कि यह दोनों ही श्रद्धालु गुजरात के हैं तथा उनकी ओर से यह गुप्त दान भगवान सांवलिया सेठ को किया गया हैं। धनतेरस के दिन राजभोग आरती से पहले रथ और पालकी को मंदिर लाया गया, जिन्हें देख सभी ने सराहना की।

Also Read: Mismatched Love : 30 साल के पवन को भा गई ब्राजील की 51 साल की रोजी, अब दोनों शादी को बेताब! 

23 किलो चांदी से तैयार हुई पालकी और रथ!

श्री सांवलियाजी मंदिर को दो श्रद्धालुओं की ओर से भेंट पालकी और रजत रथ में करीब 23 किलो चांदी का उपयोग हुआ है। इन्हें पाली के सुमेरपुर में तैयार करवाया गया। 23 किलो चांदी के अलावा लकड़ी का वजन मिला कर करीब 400 किलो वजनी रथ एवं पालकी हैं।

Also Read: Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की असामान्य मृत्यु पर राज्य सरकार ने की जाँच समिति गठित