नर्मदा नदी के बैक वाटर में नहाने गए दो बच्चे डूबे

1144

नर्मदा नदी के बैक वाटर में नहाने गए दो बच्चे डूबे

-आलीराजपुर से अनिल तंवर की रिपोर्ट

आलीराजपुर:इन दिनों नर्मदा नदी उफान पर है क्योंकि विभिन्न बड़े डैम लबालब भरने से उनके गेट खोले गए है. सरदार सरोवर डैम भी पूरी क्षमता से भरे होने से आलीराजपुर जिले के सोंडवा क्षेत्र में नर्मदा भी पूरी भरी हुई है तथा इसके बैक वाटर से नदी किनारे भी कई मीटर तक डूबे हुए है.
शनिवार दिनांक 26 अगस्त की दोपहर करीब 12 बजे सोंडवा विकासखंड के ग्राम महलगांव में नर्मदा नदी के बैकवाटर में दो बच्चे डूब गए .

इस क्षेत्र की ग्राम पंचायत वालपुर के युवा सरपंच जयपाल सिंह खरत ने मीडियावाला पोर्टल को बताया कि — धार जिले के पीथमपुर में एक कंपनी में कार्यरत राम पिपलिया परिवार के साथ अपने गांव कुलवट में नवई के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.

शनिवार को उनके दो बेटे अतुल (17) व अंतिम (18) नर्मदा के बैक वाटर में नहाने चले गए जहां अधिक पानी होने के कारण डूब गए.अतुल पिता श्रीराम उम्र 17 लगभग, अंतिम पिता श्रीराम उम्र लगभग 18 वर्ष जाति अजा, निवासी कुलवट घटना का समय लगभग 12बजे का बताया जा रहा है .

e17ca98a e923 468f a4df 3c7e26cd1b7d

समीपस्थ ग्रामीणों को जैसे ही जानकारी लगी तो उन्होने तुरंत भाजपा मंडल अध्यक्ष और वालपुर सरपंच जयपाल सिंह खरत को सूचित कर वे सब बच्चों को खोजने के लिए पानी में उतरे. सूचना मिलते ही जयपाल सिंह खरत स्वयं भी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिया . इसके साथ ही उन्होंने पूर्व विधायक, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और वर्तमान भाजपा प्रत्याशी नागरसिंह चौहान सहित प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की जानकारी दी .जनपद सदस्य देव सिंह तहसीलदार साहब , पुलिस की टीम रेस्क्यू टीम ग्रामवासी सभी मिलकर निकालने की कोशिश कर रहे हैं

सूचना प्राप्त होते ही यह सभी सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे तथा एस आर डी एफ को भी सूचित किया . अभी तक बच्चों का पता नहीं चल सका. स्थानीय तैराक और नाव वाले भी इन्हें खोजने का पूरा प्रयास कर रहे है. जयपाल सिंह खरत अभी भी घटना स्थल पर मौजूद है.