केदारेश्वर से शिवजी के दर्शन कर लौट रहें चचेरे 2 भाइयों की कार की टक्कर से मौत!

547
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

केदारेश्वर से शिवजी के दर्शन कर लौट रहें चचेरे 2 भाइयों की कार की टक्कर से मौत!

 

Ratlam : शिवरात्रि पर्व पर जिले के सैलाना क्षेत्र स्थित केदारेश्वर भगवान के दर्शन कर लौट रहें 2 चचेरे भाइयों की कार की टक्कर से मौत हो गई। मृतक रतलाम मेडिकल कॉलेज में काम करते थे और घटला कॉलोनी में रहते थे। पुलिस ने कार को जप्त कर केस दर्ज किया है।

घटला कॉलोनी निवासी सुदीप (26) पिता राधेश्याम मालवीय उसका चचेरा भाई अभिषेक (23) पिता मुकेश मालवीय शुक्रवार सुबह 10 बजे घर से केदारेश्वर जाने का कहकर निकले थे। शाम को 6-30 बजे नामली-पंचेड़ रोड पर वाटर पार्क के सामने इनकी मोटरसाइकिल और कार में भिड़ंत हो गई। कार से टकराते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े और दोनों के सिर से खून बहने लगा। मौके पर लोगों ने डायल 100 से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।