दो दिन पहले बस स्टैंड स्थित एक मकान से 4 लाख से अधिक की चोरी मामले में पुलिस का खुलासा घर से ही बरामद हुए रुपए

497

दो दिन पहले बस स्टैंड स्थित एक मकान से 4 लाख से अधिक की चोरी मामले में पुलिस का खुलासा घर से ही बरामद हुए रुपए

बड़वानी-कोतवाली थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हरि यादव के मकान से दो दिन पूर्व 4 लाख 70 हजार रूपए गायब हो गए थे जिसकी शिकायत फरियादी ने शहर थाना कोतवाली बड़वानी में की थी जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामला जांच में लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खँगाले लेकिन पुलिस को फरियादी के घर से कोई भी अंजान व्यक्ति के आने जाने के फुटेज नही मीले न ही कोई संदिग्ध उनके घर के आसपास नजर आया जिसपर पुलिस ने रूपए घर मे होने की आशंका जताते हुए परिजन को सर्चिंग की सलाह दी पुलिस के अनुसार फरियादी की पत्नी को रुपए उन्ही के किचन से मिले पुलिस ने बताया की फरियादी की पत्नी ने अलमारी से रुपया निकाल कर किचन में रख दिया जिसे भूलवश किचन से निकाल नही पाई थी