ACB की Trap कार्रवाई के बाद 2 इंजीनियर सस्पेंड 

54
Suspend

ACB की Trap कार्रवाई के बाद 2 इंजीनियर सस्पेंड 

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने भ्रष्टाचार के मामलों में कड़ी कार्रवाई करते हुए दो बड़े अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की ट्रैप कार्रवाई के बाद की गई है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES) के दो अधिकारियों—सहायक अभियंता ऋषिकांत तिवारी और उप अभियंता प्रदीप कुमार बघेल को निलंबित कर दिया है। इन दोनों अधिकारियों को हाल ही में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।

मामले के अनुसार, सूरजपुर जिले के प्रेमनगर उप संभाग में पदस्थ सहायक अभियंता ऋषिकांत तिवारी और सुकमा जिले के छिंदगढ़ जनपद में पदस्थ उपअभियंता प्रदीप कुमार बघेल के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थीं।

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जाल बिछाकर इन दोनों को रिश्वत की राशि लेते हुए दबोचा था। गिरफ्तारी के बाद दोनों अधिकारियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। 48 घंटे से अधिक जेल में रहने और रिश्वतखोरी जैसे गंभीर आरोप के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के तहत इनके निलंबन की आधिकारिक पुष्टि की गई है।