Two Flyovers : इंदौर में फूटी कोठी के साथ भंवरकुआ ब्रिज के शुभारंभ की भी तैयारी, 24 घंटे काम होगा! 

शहर को दो फ्लाईओवर ब्रिज की सौगात, आज से डामरीकरण शुरू!

2139

Two Flyovers : इंदौर में फूटी कोठी के साथ भंवरकुआ ब्रिज के शुभारंभ की भी तैयारी, 24 घंटे काम होगा! 

इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण के फूटी कोठी चौराहे पर निर्मित फ्लाईओवर ब्रिज के साथ में ही भंवर कुआ चौराहे के फ्लाईओवर ब्रिज का भी शुभारंभ करने की तैयारी की जा रही। भवर कुआं चौराहे के फ्लाईओवर ब्रिज में अब केवल डामरीकरण का काम शेष है। इस काम को पूरा करने के लिए आज से यहां 24 घंटे काम होगा।

इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा बनाए गए फूटी कोठी के फ्लाईओवर ब्रिज को तो रिकॉर्ड समय में बनाकर पूरा किया गया है। इस ब्रिज का निर्माण इतना सुंदर और अच्छा हुआ है कि जो भी इस ब्रिज को देखता है वह इसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहा। इस बीच प्राधिकरण के भंवरकुआ चौराहे पर बनाए जा रहे फ्लाईओवर ब्रिज का काम भी पूरा हो गया है।

IMG 20241003 WA0017

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) रामप्रकाश अहिरवार रविवार को इस ब्रिज पर पहुंचे। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों और ठेकेदार एजेंसी को ब्रिज पर ही बुला लिया था। ब्रिज पर अब तक हुए निर्माण कार्य की समीक्षा की गई तो उसमें यह स्पष्ट हुआ कि ब्रिज का पूरा काम हो गया है। अब केवल डामरीकरण का काम शेष है। इस काम को करने के लिए यह निर्देश दिया गया कि गुरुवार के दिन से 8 घंटे की शिफ्ट में तीन टीम एक के बाद एक काम करेगी।

अहिरवार ने बताया कि इसमें से एक टीम तो भरकुंआ चौराहे के ब्रिज को बनाने वाले ठेकेदार की ही होगी। इसके साथ में बाकी की दो टीम खजराना चौराहा और फूटी कोठी चौराहा पर ब्रिज बनाने वाले ठेकेदार की बुलवाई गई है। अब आज से 24 घंटे डामरीकरण का काम करते हुए अगले कुछ दिनों के अंदर ही इस काम को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह से प्राधिकरण एक साथ शहर को दो फ्लाईओवर ब्रिज की सौगात देने के लिए तैयार है।