Two Friends Posted in Same District : IIT से सिविल इंजीनियरिंग करने वाले दो दोस्त एक ही जिले में कलेक्टर और SP पदस्थ! 

पुरानी दोस्ती और तालमेल से जिले के प्रशासन और कानून व्यवस्था को फायदा होने की उम्मीद!

567

Two Friends Posted in Same District : IIT से सिविल इंजीनियरिंग करने वाले दो दोस्त एक ही जिले में कलेक्टर और SP पदस्थ! 

Barabanki (UP) : आईआईटी कानपुर के दो दोस्त शशांक त्रिपाठी और अर्पित विजयवर्गीय फिर एक बार साथ हो गए। शशांक को कलेक्टर और अर्पित को SP बनाया गया है। दो दोस्तों की पुरानी दोस्ती और तालमेल से जिले के प्रशासन और कानून व्यवस्था से फायदा होने की उम्मीद की जा रही। समझा जा रहा है कि इस जिले को एक खास जोड़ी मिली। अब यहां प्रशासन और पुलिस की ज़िम्मेदारी अब ऐसे दो अफसरों के हाथ में है, जो न सिर्फ एक ही कॉलेज से पढ़े हैं, बल्कि अच्छे दोस्त भी हैं।

सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले शशांक त्रिपाठी को जिले का कलेक्टर (DM) और उनके साथ पढ़े अर्पित विजयवर्गीय को पुलिस अधीक्षक (SP) बनाया गया है। पूरे जिले में इस जोड़ी की चर्चा हो रही।

अर्पित विजयवर्गीय राजस्थान के कोटा जिले के कुन्हाड़ी, रिद्धि-सिद्धि नगर के रहने वाले हैं। उनके पिता कमलेश विजयवर्गीय सरकारी नौकरी में हैं। कोटा से स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद अर्पित ने IIT कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने बैंक में एक अच्छी नौकरी शुरू की, लेकिन उनका सपना सिविल सेवा में जाने का था, इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और UPSC की तैयारी शुरू कर दी। जिले में एसपी नियुक्त अर्पित ने पहले ही प्रयास में प्रीलिम्स पास कर ली थी। पर, चौथे प्रयास में IPS अधिकारी बनने में सफल रहे। वे 2017 बैच के आईपीएस हैं और अब बाराबंकी के 82वें एसपी के रूप में नियुक्त हुए हैं।

शशांक त्रिपाठी भी आईआईटी कानपुर से पढ़े हैं। दोनों की दोस्ती कॉलेज के दिनों से है। अब दोनों दोस्त एक ही जिले में कलेक्टर और SP की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। जिससे जिले के लोग भी काफी उत्साहित हैं।

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि अगर डीएम और एसपी मिलकर अच्छे तालमेल के साथ काम करें, तो जिले को बहुत फायदा होता है। हमारी कोशिश रहेगी कि कानून-व्यवस्था मजबूत हो और अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई हो। देखना होगा कि ये दोनों अफसर अपनी दोस्ती और समझ का फायदा जिले को कितना दिला पाते हैं। लेकिन, इतना तय है कि बाराबंकी को एक बेहतरीन टीम मिली है।