सड़क दुघर्टना में दो की मौके पर मौत,मोटरसाइकिल चालक गंभीर घायल

846

सड़क दुघर्टना में दो की मौके पर मौत,मोटरसाइकिल चालक गंभीर घायल

उन्हेल से सतीश सोनी की रिपोर्ट

Unhel: उज्जैन जिले के उन्हेल में आज दोपहर को हुएं सड़क हादसे में एक महिला व डेढ़ साल की बालिका की घटनास्थल पर मौत हो गई।

पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार खरसोद कला रोड राजोटा मोड़ पर सुबह 11 बजे के आसपास उज्जैन थाना चिंतामन गांव गोंदिया निवासी अशोक मोगिया अपनी बुआ व डेढ़ साल की बालिका वंशिका को मोटरसाइकिल से लेकर गांव बनी बनी जा रहा था।तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल सवार अशोक जाति मोंगिया गंभीर रूप से घायल हो गया,वहीं रेखा बाई उम्र 40 वर्ष एवं डेढ़ साल की वंशिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके से ट्रेक्टर चालक फरार हो गया।

सूचना मिलते ही उन्हेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए पंहुचाया।