Two Liquor Shops Sealed : सनावदिया और कंपेल की मदिरा दुकानें सील की गई, दोनों पर फाइन भी लगाया!

कलेक्टर ने दोनों शराब दुकानों के लाइसेंस एक दिन के लिए सस्पेंड लिए!

698

Two Liquor Shops Sealed : सनावदिया और कंपेल की मदिरा दुकानें सील की गई, दोनों पर फाइन भी लगाया!

Indore : आबकारी विभाग ने नियम विरुद्ध शराब विक्रय करने पर सनावदिया और कंपेल की कंपोजिट मदिरा दुकान सील कर दी। कंपेल के लाइसेंसियों ने निर्धारित अधिकतम विक्रय मूल्य से अधिक मूल्य पर मदिरा विक्रय किया जाना पाए जाने तथा अन्य अनियमितता पाए जाने पर विभाग द्वारा लाइसेंसियों के विरुद्ध विधिवत प्रकरण पंजीबद्ध किए थे।

इन प्रकरणों को सहायक आबकारी आयुक्त ने कलेक्टर के समक्ष निराकरण के लिए प्रस्तुत किया था। कलेक्टर ने दोनों मदिरा दुकानों का लाइसेंस 1 दिन (30 नवंबर) के लिए निलंबित करके दोनों दुकानों पर 10-10 हजार का फाइन किया गया।

WhatsApp Image 2023 11 30 at 1.55.42 PM

इसके पालन में उक्त दोनों मदिरा दुकानें 29 नवंबर की रात से 1 दिसंबर की सुबह तक बंद रहेंगी तथा मदिरा का विक्रय प्रतिबंधित रहेगा। उक्त निलंबन अवधि में लाइसेंसी को किसी प्रकार की छूट/क्षतिपूर्ति की पात्रता नही होगी।