Two Players Of Indore in Team India: वेंकटेश अय्यर के बाद आवेश खान को भी जगह मिली

आवेश को ODI-T20 दोनों टीमों में लिया, वेंकटेश सिर्फ T20 टीम में

1132

Two Players Of Indore in Team India

Indore : शहर के दो क्रिकेटर आवेश खान और वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिली। आवेश को T20 और वन-डे दोनों टीमों में लिया गया। जबकि, वेंकटेश अय्यर को सिर्फ वन-डे में लिया गया है।

आवेश खान IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे नंबर के गेंदबाज रहे हैं। पिछले दिनों साउथ अफ्रीका गई भारतीय क्रिकेट टीम में इंदौर के वेंकटेश अय्यर को मौका मिला था, लेकिन वे कोई कमाल नहीं कर सके। वेस्टइंडीज दौरे में उन्हें सिर्फ T20 टीम में लिया गया है।

इंदौर के श्रीनगर इलाके में रहने वाले आवेश खान ने तेज रफ्तार बॉलिंग से IPL में नाम कमाया था। आवेश IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर के तौर पर उभरे थे। इसके बाद से ही सिलेक्टर की नजर आवेश खान पर थी। फरवरी में वेस्टइंडीज के साथ होने वाली T20 और वन-डे सीरीज के लिए भी आवेश का सिलेक्शन किया गया।

                                Two Players Of Indore in Team India: वेंकटेश अय्यर के बाद आवेश खान को भी जगह मिली

आवेश का कहना है कि जब देश के लिए खेलते हैं, तो उत्साह अलग होता है। मम्मी-पापा भी बेटे की कामयाबी पर उत्साहित हैं। आवेश का कहना है कि उसे मम्मी-पापा का हमेशा से ही सपोर्ट मिलता आया है। बचपन से उन्होंने कभी मना नहीं किया कि क्रिकेट मत खेलो, अब तो सब जानने भी लग गए। शहर में भी बहुत अच्छा फील होता है, इंदौर के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।

*वेंकटेश को सिर्फ T20 में जगह*

शहर के ही एक और खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को वेस्टइंडीज के साथ होने वाली वन-डे सीरीज में जगह नहीं मिली। उन्हें T20 में लिया गया है। IPL में बैट्समैन वेंकटेश अय्यर और आवेश के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए IPL के बाद Team India में शामिल होने का मौका मिला था। हालांकि,आवेश को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी। वैंकटेश साउथ अफ्रीका के साथ हुई सीरीज में दो बार खेलने का मौका मिला था। पर, अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की वजह से वेंकटेश वेस्ट इंडीज सीरीज के वन-डे मैच में जगह नहीं बना पाए।