Two Trains Canceled : इंदौर से गांधीधाम और वेरावल जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त!

ब्लॉक के कारण कई ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, कई शार्ट टर्मिनेट

324

Two Trains Canceled : इंदौर से गांधीधाम और वेरावल जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त!

Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम यार्ड में ए-केबिन से प्लेटफार्म नंबर-7 तक कनेक्टिविटी देने के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होगी। इसमें इंदौर से चलने वाली इंदौर-गांधीधाम और इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी, जबकि कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा तो कई शार्ट टर्मिनेट भी होगी।

इंदौर से चलने वाली 20936 इंदौर-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 दिसंबर को निरस्त रहेगी। वहीं 25 दिसंबर को गांधीधाम से चलने वाली 20935 गांधीधाम-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 19 दिसंबर को इंदौर से चलने वाली 19320 इंदौर-वेरावल और 20 दिसंबर को 19319 वेरावल-इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

20 दिसंबर को नागदा-रतलाम-नागदा पैसेंजर, 19 और 20 दिसंबर को कोटा-वडोदरा-कोटा एक्सप्रेस, 19 से 25 दिसंबर तक रतलाम-कोटा-रतलाम, 19 से 25 दिसंबर को रतलाम-दाहोद-रतलाम पैसेंजर निरस्त रहेगी।

रेलवे क्रॉसिंग भी निर्माण कार्य के चलते बंद

रतलाम मंडल के पालिया स्टेशन के पास हैदर-अलवासा रोड स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 238 पर रोड निर्माण कार्य के चलते गेट को सोमवार से बंद किया गया है। 25 दिसंबर तक यहां से वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। लोगों को इस दौरान लेवल क्रासिंग गेट 237 का उपयोग आने-जाने के लिए करना होगा।