Two Wheeler Thieves Caught : पुलिस ने 2 दोपहिया वाहन चोरों को पकड़कर 7 बाइक बरामद की, दोनों चोर धार जिले के!
शौक मौज के लिए वाहन चुराकर उसकी नंबर प्लेट निकालकर बेच देते!
Indore : हीरानगर पुलिस ने वाहन चोर गेंग के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने महंगे दोपहिया वाहन चुराने वाले 2 शातिर चोरों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 7 मोटर सायकल जब्त की, जिनमें 5 बुलेट, 1 यामाहा आर15 और 1 बजाज पल्सर मोटर सायकल है। इनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए आंकी गई। आरोपी लंबे समय से थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। सूचना मिलने पर तकनीकी सहायता एवं 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों तक पहुंची।
आरोपी युवा हैं और दोपहिया वाहन चुराकर उन्हें बेचकर अय्याशी करते थे। दोनों आरोपी धार जिले के अमझेरा के रहने वाले हैं। वो दिन में इंदौर आकर वाहनों की रेकी करते थे और रात में आकर वाहन चुराते। हीरानगर पुलिस को इन दोनों शातिर वाहन चोरो को पकड़ने में सफलता मिली।
इनके बारे में जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी हीरानगर निरीक्षक पीएल शर्मा पुलिस टीमों को लगाया गया। 8 जनवरी को थाने की टीम ने संदिग्ध वाहनो की चैकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसायकल के चालक को रोककर वाहन के दस्तावेज पूछे तो उसने दस्तावेज होने से इंकार किया। नाम पता पूछने पर अपना नाम विशाल कौशल एवं अनुराग वरफा निवासी अमझेरा जिला धार का होना बताया। विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि मोटर सायकल उनके द्वारा हीरानगर थाने के विभिन्न जगहों से चुराई है। आरोपी के विरूद्ध थाना हीरानगर के अपराधों में वाहन जब्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
आरोपी अपने शौक पूरे करने के लिए वाहन चोरी को अंजाम देते थे। आरोपियों द्वारा गाड़ियों की नंबर प्लेट भी निकाल दी जाती थी, ताकि वाहनों की पहचान न हो पाए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने थाना हीरानगर क्षेत्र से 7 दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया। इन्हें जब्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इन आरोपियों से उक्त घटना के अलावा अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। जिसमे और भी वाहन की जानकारी मिलने की संभावना है।