ऋषिकेश में वॉक पर निकले दो युवकों के सामने अचानक आया भालू ,जान बचाकर भागे युवक!

43

ऋषिकेश में वॉक पर निकले दो युवकों के सामने अचानक आया भालू ,जान बचाकर भागे युवक!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है ,यह ऋषिकेश का बताया जा रहा है जहाँ भालू जैसे वन्य जीव शहरों की ओर रुख कर रहे हैं

ऋषिकेश में नए साल के स्वागत की तैयारियों के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक जंगली भालू शहर के रिहायशी इलाके में घुस आया। घटना श्यामपुर हाट रोड की है, यहां नए साल के जश्न से ठीक दो घंटे पहले भालू ने दो युवकों को दौड़ा दिया। गनीमत रही कि दोनों युवकों ने फुर्ती दिखाई और अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।

यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें भालू को रिहायशी गली में घूमते और युवकों का पीछा करते हुए साफ देखा जा सकता है। वन विभाग ने भी फुटेज की पुष्टि करते हुए घटना को स्वीकार किया है। इस घटना के बाद से स्थानीय निवासियों में भारी डर और रोष का माहौल है।

 

आमतौर पर मानव-वन्यजीव संघर्ष की खबरें पहाड़ी गांवों तक सीमित रहती थीं, लेकिन कल रात की इस घटना ने साबित कर दिया है कि अब यह खतरा ऋषिकेश जैसे व्यस्त शहरों के मुख्य रास्तों तक पहुंच चुका है। जब जंगली जानवर सड़कों पर खुलेआम घूमने लगें और लोगों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़े, तो स्थिति को नजरअंदाज़ करना मुश्किल है।