TI पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली महिला आरक्षक का यू टर्न, एसपी से की बहाली की मांग

1251

कटनी। बरही टीआई पर आरोप लगाने वाली महिला आरक्षक मैं अपने बयान मैं अब एसपी से TI की बहाली की मांग

की है। उसने मामले की जांच कर रहे एडिशनल एसपी मनोज केडिया को आवेदन पत्र देकर इस बात की मांग की कि बरही टीआई संदीप अयाची को बहाल कर दिया जाए।

इससे पहले उसने बरही टीआई पर कई आरोप लगाए थे। इसके बाद कटनी पुलिस अधीक्षक ने संदीप अयाची को लाइन हाजिर कर दिया था। इसके बाद से महिला लगातार अपने बयान बदलती रही है।

इसी क्रम में एक नया मोड़ तब आ गया जब महिला आरक्षक एसपी ऑफिस पहुंची और TI संदीप अयाची की बहाली की मांग करने लगी।

महिला आरक्षक ने बताया कि अयाची उसके पिता तुल्य हैं। उसने बताया कि संदीप अयाची मेरे गार्जियन की तरह है और उन्होंने मेरी बहुत मदद की है। मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी भावनात्मक लगाव होने के कारण मैंने आरोप लगा दिए थे वह मेरे पिता तुल्य हैं।

ये था मामला 

जबलपुर के कोतवाली थाने में उक्त महिला आरक्षक ने संदीप अयाची से कथित प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया था। इसके बाद कटनी पुलिस अधीक्षक ने बरही थाने के टीआई संदीप अयाची को लाइन अटैच कर दिया था और मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया को सौंप दी थी।

मामले में बाद से ही महिला आरक्षक लगातार अपने बयान बदल रही है। इसके पूर्व महिला कांस्टेबल ने शपथ पत्र देकर टीआई अयाची की मुश्किलें कम कर दी है और अब लाइन हाजिर संदीप अयाची की बहाली के प्रयास कर रही है।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया ने बताया कि मामले में महिला आरक्षक एसपी कार्यालय आई थी। उसने आवेदन दिया है।