Ujjain News: OMG 2 में महाकाल के दृश्य को लेकर हो रहा है विरोध ,न्यायालय जाने की तैयारी
उज्जैन के महाकाल मंदिर में एक सप्ताह तक चली थी फिल्म की शूटिंग
उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट
उज्जैन: सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म OMG 2 को ए सर्टिफिकेट देने के बाद उज्जैन में फिल्म का विरोध हो रहा है। उज्जैन में महाकाल मंदिर के पुजारी और साधु-संत फिल्म के खिलाफ न्यायालय जाने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिस फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला हो ऐसी फिल्म में महाकाल मंदिर के दृश्यों को हटाना चाहिए इस बात को लेकर फिल्म OMG 2 पर महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति जताई है।
फिल्म का टीजर 11 जुलाई को रिलीज हुआ था लेकिन सिनेमाघरों में सेंसर बोर्ड ने रिलीज पर रोक लगाते हुए बोर्ड ने फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा है।
महाकाल मंदिर के पुजारी और अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के अध्यक्ष महेश पुजारी ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग महाकाल मंदिर में भी की गई है। जब तक फ़िल्म से महाकाल मंदिर के दृश्य नहीं हटाए जाएंगे, तब तक विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा है कि फिल्म से महाकाल मंदिर के दृश्य नहीं हटाए गए तो डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सहित अक्षय कुमार के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।
अक्टूबर 2021 में फिल्म की शूटिंग उज्जैन में एक सप्ताह तक चली थी। ये शूटिंग मंदिर परिसर, गर्भगृह, नंदी हॉल और गणेश मंडपम में की गई थी। मंदिर की अलग-अलग लोकेशन पर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी पर दृश्य फिल्माये गए थे। मंदिर में मार्केट का सेट लगाया गया था।तब भी महंत डॉ अवधेश पुरी महाराज ने सवाल भी उठाए थे।