Ujjain: मीरा माधव मंदिर में गोवर्धन पूजा व अन्नकूट उत्सव सम्पन्न 

539

Ujjain: मीरा माधव मंदिर में गोवर्धन पूजा व अन्नकूट उत्सव सम्पन्न 

 

उज्जैन: दीपावली उत्सव पर मंदिरों में गोवर्धन पूजा हुई व अन्नकूट महोत्सव के दौर आरंभ हुए।

इसी क्रम में पंवासा महंत जेडी त्यागी मार्ग स्थित मीरा माधव मंदिर पर गोवर्धन पूजा व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से गया।

मंदिर से जुड़े पं अजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि मंदिर में गाय की पूजा करने के बाद गोवर्धन पूजा संपन्न हुई।

साथ ही भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग लगाकर आरती की गई।

IMG 20231114 WA0029

पूजन पं सुनील बटवाल, पं संजय बटवाल व पं अविनाश बटवाल के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे तथा महाप्रसादी का वितरण किया गया।