Ujjain Collector in Action: सहायक आपूर्ति अधिकारी सुश्री माया दिनकर निलंबित 

525
Suspend

Ujjain Collector in Action: सहायक आपूर्ति अधिकारी सुश्री माया दिनकर निलंबित 

 

उज्जैन। कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह ने प्रभारी सहायक आपूर्ति अधिकारी तहसील खाचरोद सुश्री माया दिनकर को मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना सिविल में अनुपस्थित रहने, लापरवाही करने और कार्य में रुचि नहीं लेने पर निलंबित कर दिया हैं।

इस संबंध में कलेक्टर श्री सिंह ने आदेश जारी कर बताया कि श्री माया दिनकर की ड्यूटी मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना शिविर में लगाई गई थी संपूर्ण अभियान में उनके द्वारा कोई रुचि नहीं ली गई एवं ग्राम घिनौंदा मे आयोजित शिविर मे वरिष्ठों के निर्देशों का पालन न करते हुए अनुशासनहीनता बरती गई है। उक्त बात को ध्यान में लेते हुए और कर्तव्य के प्रति लापरवाही को विपरीत कदाचरण को देखते हुए सुश्री माया दिनकर प्रभारी सहायक आपूर्ति अधिकारी तहसील खाचरोद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है|

निलंबन अवधि में इनका कार्यालय मुख्यालय कलेक्टर जिला उज्जैन नियत किया गया है|