उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट
उज्जैन: सामान्य प्रशासन विभाग ने जिले के भीतर 3 स्थानीय अवकाश घोषित करने के अधिकारी जिला कलेक्टरों को प्रदाय किये हैं। इसी के अन्तर्गत उज्जैन जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने वर्ष 2022 के लिये उज्जैन जिले की तहसीलों में अलग-अलग पर्वों की तिथियों में स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं।
कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत मंगलवार 22 मार्च को रंग पंचमी पर उज्जैन, बड़नगर, तराना, नागदा, महिदपुर, घट्टिया एवं खाचरौद तहसीलों में स्थानीय अवकाश रहेगा। इसी तरह मंगलवार 16 अगस्त को भादवा के प्रथम सोमवार सवारी के दूसरे दिन बड़नगर तहसील, सोमवार 22 अगस्त को महाकाल की शाही सवारी एवं तिलभांडेश्वर महादेव की सवारी होने के कारण उज्जैन एवं तराना तहसील में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसी प्रकार गुरूवार 6 अक्टूबर को दशहरे के दूसरे दिन नागदा, महिदपुर, घट्टिया एवं खाचरौद तहसील और 25 अक्टूबर मंगलवार को दीपावली के दूसरे दिन उज्जैन, खाचरौद, बड़नगर, तराना, नागदा, महिदपुर व घट्टिया तहसील में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।