Ujjain MP: भीड़ के बीच गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर फटा, 4 बच्चों सहित कई घायल,1 गंभीर

1133
Katni Mayor

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । प्रति रविवार सुबह अंकपात मार्ग पर आयोजित सैर सपाटे के दौरान खाकचौक पर सिलेंडर ब्लास्ट हो गया । बच्चों के गैस के गुब्बारे में भरने वाला सिलेंडर फटने से 5 युवक घायल हुए, एक गम्भीर को इंदौर भेजा गया है। ब्लास्ट इतना भयानक था कि सिलेंडर के परखच्चे उड़ गए।

Ujjain MP: भीड़ के बीच गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर फटा
ब्लास्ट साइड पर बम डिस्पोजल टीम को भेजा गया है एवम जांच कराई जा रही है ।
उल्लेखनीय है कि प्रति रविवार अंकपात मार्ग पर होने वाले सैर-सपाटा के आयोजन में युवकों के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों की उपस्थिति रहती है ।