Ujjain MP:अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर नेटवर्क का खुलासा,7 गिरफ्तार,10 लाख का स्मैक पावडर जप्त

429

उज्जैन । पुलिस कप्तान सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में उज्जैन जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ अनवरत कार्रवाई की जा रही है । नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील की टीम ने अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिए लगातार एन.डी.पी.एस. एक्ट के मामलों में गंभीर कार्यवाही की ।

इसी क्रम में थाना नीलगंगा ने प्राप्त सूचना पर करवाई करते हुए 3 व्यक्तियों को हाटकेश्वर कालोनी तिराहा गैट के पास चोरी छिपे अवैध रूप से स्मैक पावडर के टोकन (पुडिया) बेचते देखा । अचानक पुलिस बल को देखकर टोकन बेचने वाले व्यक्ति भागने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया व तलाशी के दौरान आरोपीयो के पास से स्मैक पावडर 56 ग्राम (किमती लगभग 5 लाख 60 हजार रुपये) का कब्जे मे रखना पाया जाने से आरोपी का कृत्य धारा 8/21 NDPS एक्ट के अन्तर्गत अपराध की श्रेणी का होने के कारण थाना नीलगंगा पर अपराध क्र. 732/21 का दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । इन आरोपियों से सघन पूछताछ पर अंतरर्राज्यीय आरोपीयों अंतरर्राज्यीय ड्रग पैडलर व सप्लायर की चैन का खुलासा हुआ, अन्य संबंध मे बारीकि से पूछताछ की जा रही है।

इसी के दृष्टिगत थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा विशेष अभियान छेड़ कर मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्द कार्यवाही करते हुए पी.एच.ई ऑफिस के पास जन्तर मंन्तर रोड तरफ से तीन आरोपियो के पास से स्मैक पावडर 23 ग्राम (किमती लगभग 2 लाख 30 हजार रुपये) जब्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया व आरोपयों का कृत्य धारा 8/21 NDPS एक्ट के अन्तर्गत अपराध की श्रेणी का होने से अपराध क्र. 731/21 दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

इसी तरह मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्द कार्यवाही करते हुए आनंद उद्यान गेट के पास राजीव रत्न कालोनी से एक आरोपी के पास से स्मैक पावडर 12 ग्राम (किमती लगभग 1 लाख 20000 हजार रुपये) जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व आरोपी का कृत्य धारा 8/21 NDPS एक्ट के अन्तर्गत अपराध की श्रेणी का होने पर अपराध क्र. 726/21 दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।                                        IMG 20211113 WA0100

इस प्रकार थाना नीलगंगा द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए आरोपियों से स्मैक पावडर कुल लगभग 91 ग्राम किमती लगभग 9,10,000/- रुपये का जप्त किया गया।

आरोपीयों के अपराधिक रिकॉर्ड

▪️ प्रथम आरोपी पर पुर्व मे थाना नीलगंगा पर में अपहरण, बलात्कार मारपीट, गली गलोच, हत्या का प्रयास, आर्म्स अधिनियम, एन.डी.पी.एस अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं में कुल 09 प्रकरण दर्ज है । उक्त आरोपी को अप क्रमांक 726/21 मे दिनांक 10-11-21 को गिरफ्तार किया गया है ।

▪️द्वितीय आरोपी पर पुर्व मे थाना नीलगंगा पर मारपीट, गाली गलोच, गृह अतिचार, डकैती कि तैयारी, आर्म्स अधिनियम, एन.डी.पी.एस अधिनियम के जैसी गंभीर धाराओ में कुल 09 अपराध दर्ज है । उक्त आरोपी को अप क्रमांक 731/21 मे दिनांक 11-11-21 को गिरफ्तार किया गया है ।

▪️ तृतीय आरोपी के विरुद्ध थाना नीलगंगा में चोरी, मारपीट, गाली गलोच, एनडीपीएस अधिनियम आदि जैसी धाराओं में कुल 03 प्रकरण दर्ज है । उक्त आरोपी को अप क्रमांक 731/21 मे दिनांक 11-11-21 को गिरफ्तार किया गया है ।

▪️ चतुर्थ आरोपी के विरुद्ध थाना नीलगंगा क्षेत्र का रहने वाला है । उक्त आरोपी को अप क्रमांक 731/21 मे दिनांक 11-11-21 को गिरफ्तार किया गया है ।

▪️ पांचवा आरोपी थाना नीलगंगा क्षेत्र का रहने वाला है । उक्त आरोपी को अप क्रमांक 732/21 मे दिनांक 12-11-21को गिरफ्तार किया गया है ।

▪️ छठा आरोपी राजस्थान के जिला झालावाड, मौहल्ला डग थाना डग का रहने वाला है । उक्त आरोपी को अप क्रमांक 732/21 मे दिनांक 12-11-21 को गिरफ्तार किया गया है ।

▪️ सातवा आरोपी राजस्थान, के जिला झालावाड, ग्राम घाटाखेडी गंगधार थाना डग का रहने वाला है । उक्त आरोपी को अप क्रमांक 732/21 मे दिनांक 12-11-21 को गिरफ्तार किया गया है ।

*सभी आरोपियों को पकड़ने में इनकी रही सराहनीय भूमिका*

नशें के सौदागरों को पकड़ने में थाना प्रभारी नीलगंगा तरण कुरील, प्र.आर. अशोक पाण्डे, प्र. आर राहुल कुशवाह, प्र.आर. दिग्विजय सिंह, प्र.आर सुनील रावत, प्रआर तैयब अली, प्रआर वकील अहमद, आर. योगेश शर्मा, आर, मनोज महोबे, आर. राघव गुर्जर, आर. आशीष शर्मा, आर. योगेन् परमार, आर 1435 राघवेन्द्र, आर 1811 भोजराज परमार आदि की सराहनीय भूमिका रही।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अमरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान अंतर्गत अब तक कुल 20 प्रकरण दर्ज कर कुल 53 आरोपियो को गिरफ्तार कर लगभग दो क्वींटल गांजा तथा 276.8 ग्राम, कीमत 67 लाख अनुमानित राशि का मादक पदार्थ जप्त किया गया है। इसके साथ ही उक्त अवैध ड्रग तस्करी में शामिल आरोपियों के विरूद्ध थाना नीलगंगा, महाकाल, चिमनगंज कोतवाली ,देवासगेट, माधवनगर क्षेत्र में स्थित अवैध संपत्ति (मकान आदि) ध्वस्त करने की कार्यवाही भी की गई है ।