
Ujjain नगर पुलिस अधीक्षक दीपिका शिंदे राष्ट्रपति पदक से सम्मानित 🎖️
Ujjain: 15 अगस्त 2025 की शाम, उज्जैन पुलिस मुख्यालय में गरिमामय माहौल था जब नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) दीपिका शिंदे को उनके उत्कृष्ट एवं समर्पित सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने 1999 से पुलिस सेवा में कार्यरत और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रह चुकी दीपिका शिंदे को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया है।
दीपिका ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, साइबर अपराध रोकथाम और स्कूल-कॉलेज क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। उनके नाम दो बड़े एनकाउंटर दर्ज हैं, जो उनकी बहादुरी को दर्शाते हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इस सूचना से पूरा पुलिस विभाग गर्वित था। एसपी प्रदीप शर्मा और एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने दीपिका शिंदे को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
यह सम्मान न सिर्फ उनकी सेवा का प्रतीक है, बल्कि पूरे उज्जैन पुलिस विभाग और समाज के लिए गौरव की बात भी है।





