Ujjain News: 16 लाख केश के साथ पकड़ाया सटोरिया, करोड़ों का हिसाब मिला

1254

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । उज्जैन की हाटकेश्वर विहार कॉलोनी में संचालित हो रहे सट्टे की सूचना पर प्रशिक्षु आईपीएस और सीएसपी विनोद मीणा ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ एक घर में छापा मारा और सट्टे के इस अड्डे का पर्दाफाश किया । यहां 16 लाख से अधिक सट्टा राशि बरामद की गई है एवं करोड़ो रूपये का हिसाब मिला है ।

सटोरिए घरों में बैठकर इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली का कारोबार चला रहे हैं। 3 दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के मेट्रो टॉकीज गली में कथित भाजपा नेता के भतीजों द्वारा लाखों रुपए का सट्टा करते हुए पकड़े जाने का मामला सामने आया था । आज सोमवार को क्राइम ब्रांच ने एक और सट्टे का अड्डा पकड़ लिया।


Read More…Vallabh Bhawan Corridors To Central Vista: CM सर ले रहे है कलेक्टरों की क्लास, कुछ ज्यादा ही सक्रिय है उनका तंत्र


बताया जा रहा है यहां भी आईपीएल का सट्टा खेला जा रहा था पुलिस ने यहां से करीब आधा दर्जन मोबाइल सहित लाखों की सट्टा पर्ची बरामद की है पुलिस ने यहां से एक कार भी जप्त की है व सटोरियों को भी हिरासत में लिया है पुलिस उक्त सटोरियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश में लगी है किस सट्टे के इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।


Read More… सऊदी अरब ने Covid​​​​-19 और नए संक्रमण “Monkeypox” की वजह से भारत सहित 16 देशों की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध 


कार्यवाही के दौरान सीएसपी विनोद कुमार मीणा के साथ टीआई तरुण कुरील आरक्षक राहुल कुशवाह, दिग्विजय सिंह आदि मौजूद रहेसीएसपी विनोद कुमार मीणा के मुताबिक आरोपी का नाम चंद्र प्रकाश इसरानी उर्फ़ चिंटू इसरानी है। उसके पास से 16 लाख 32 हजार की सट्टा राशि बरामद की गई है। साथ ही 4 मोबाइल और एक स्विफ्ट कार भी जब्त की गई है आरोपी सटोरिया ना केवल आईपीएल के सट्टे की खाईवाली करता था बल्कि मटका सट्टा की भी मांडवाली करता था उससे पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि शहर में और कितने लोग सट्टे के इस गोरखधंधे से जुड़े हुए हैं और उनका नेटवर्क कहां कहां तक फैला हुआ है ।