उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट
Ujjain: गत दिवस केबिनेट की बैठक में उज्जैन शहर में मेडिकल डिवाइस पार्क की मंजूरी मिलने से शहर को बड़ी सौगात मिली है। डिवाइस पार्क बनने से उज्जैन शहर को मेडिकल उपकरण निर्माण के हब के रूप में पहचाना जायेगा।
डिवाइस पार्क बनने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। डिवाइस पार्क में वेंटिलेटर, एक्स-रे मशीन, सीटी स्केन, एमआरआई मशीन आदि अन्य उपकरण बनाये जायेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि डिवाइस पार्क को उज्जैन में बनाने को लेकर गत दिवस केबिनेट की बैठक में मंजूरी प्रदान की है।
लगभग 300 एकड़ से अधिक में बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क पर करोड़ों रुपये खर्च होंगे और देश की कई कंपनियां फैक्टरी लगाने उज्जैन आयेंगी। डिवाइस पार्क में उपकरण बनने से उज्जैन शहर की नई पहचान बनेगी।
भारत सरकार द्वारा गत दिनों देश में उज्जैन सहित चार स्थानों पर मेडिकल डिवाइस पार्क खोलने की घोषणा की गई थी। डिवाइस पार्क विक्रम उद्योगपुरी में बनाया जायेगा। लगभग 100 कंपनियों ने इस दिशा में प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।