Ujjain News: सनसनीखेज ट्रीपल मर्डर का हुआ खुलासा

2239

Ujjain News: सनसनीखेज ट्रीपल मर्डर का हुआ खुलासा

 

रुपयों के लेनदेन के चलते की गई थी मां, बेटे व पोते की निर्मम हत्या,4 दिन बाद मिले शव

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की विशेष रिपोर्ट

Ujjain: पिछले दिनों दो स्थानों पर हुई तीन हत्याओं का पुलिस ने पर्दाफाश किया।तीनों हत्या एक ही घटनाक्रम का हिस्सा बनी। आरोपियों ने चाकू से गला रेतकर पिता-पुत्र के शव छिपा दिए थे। मां का गला घोंट कर शव घर में छिपाया था। घटना के दोनों हत्यारे अब पुलिस गिरफ्त में है। घटना में प्रयुक्त वाहन भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।

क्या था मामला

चंबल नदी किनारे देवनारायण मंदिर के पास खाई में 2 अज्ञात व्यक्तियों के शव पड़े दिखाई देने पर मामले को लेकर ग्राम सुरावदा थाना इंगोरिया के चौकीदार ने रिपोर्ट देकर पुलिस को बताया कि ग्राम गुरावदा में चंबल नदी पर दो लोगों की लाशे पड़ी है,दोनों की गर्दन पर धारदार हथियार से वार के निशान लगें है।पहचान छिपाने की नीयत से शवों को गढ्ढे में फेंककर कपड़े तथा कांटों से ढका गया है।घटना स्थल पर तीन पहिया वाहन के टायर मार्कस भी पाए गए हैं।पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर 18/22, 19/22 तथा अप क्र. 197/2022 धारा 302,201 भ.द.वि पंजीबद्ध किया।
अज्ञात मृतकों की पहचान शव के पास मौजूद मोबाईल फोन से की गई,जो निवासी हरिनगर थाना जीवाजी गंज के होना पाए गए।
मामले को लेकर घटना की सूचना देने जब थाना जीवाजी गंज पुलिस मृतकों के निवास स्थान पहुंची तो मकान बंद मिला पड़ोसियों से जानकारी प्राप्त हुई कि मकान में राजेश नागर अपनी मां सरोज नागर व पुत्र पार्थ नागर के साथ रहते है।पडौसियों द्वारा बताया गया कि मकान 3-4 दिनों से बंद है।पुलिस ने संदेह होने पर एफएसएल व फिंगर प्रिन्ट टीम की उपस्थिति में ताला तोड़कर मकान में प्रवेश किया तो अंतिम कमरे के पलंग से दुर्गंध आ रही थी जिसमें सरोज नागर का शव कपडे की पोटलियों के नीचे दबा मिला।घटना के संबंध में थाना जीवाजी गंज में अपराध 194/2022 पारा 302,201 भ.द.वि पंजीबद्ध किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने अंधे हत्याकांड पर संज्ञान लेते हुए एसआईटी गठित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया को आवश्यक निर्देश दिए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजी गंज अश्विन नेगी व अनुविभागीय अधिकारी वडनगर रविन्द्र बोयट के नेतृत्व में थाना प्रभारी जीवाजी गंज,थाना प्रभारी इंगोरिया पृथ्वी सिंह खलाटे,थाना प्रभारी चिमनगंज जीतेन्द्र भासकर,थाना प्रभारी कोतवाली अमित सोलंकी,थाना प्रभारी पंवासा भजेन्द्र पंवार सायबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव,क्राईम सैल प्रभारी संजय यादव अलग-अलग टीम बनाकर घटना के सभी बिन्दुओं पर सूक्ष्मता से जाँच कर अंधे हत्याकांड का पता लगाकर आरोपियों को शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए।

d6b269f0 9ce4 48b9 9a82 c47123c7127d

गठित पुलिस टीमों ने दोनों घटनास्थलों का निरीक्षण कर घटनास्थलों पर उपस्थित साक्ष्य एकत्रित कर घटना का पुनर्वितरण किया। मृतक राजेश व पार्थ छोटे व्यापारी व ठेला लगाने वालों से ब्याज पर पैसे चलाने का कार्य करते थे.पुलिस ने मृतकों से जुड़े अनेक व्यापारियों व ठेला व्यापारियों से पूछताछ की जिसमे यह बात सामने आई कि एक व्यक्ति जो पहले सब्जी का ठेला लगाता था जो अब आटो चलाता है।चूंकि घटना स्थल पर भी छोटे वाहन के टायर मार्कस थे।इसीलिए संदेह होने पर संदेही पर नजर रखते हुए तलाश की गई जो घर पर नहीं मिला पड़ौसियों द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति 04 दिन पहले परिवार सहित घर खाली कर इंदौर चला गया है।संदेही के सभी फोन नंबर बंद थे।

इधर मुखबिर पुलिस को सूचना देकर बताया कि मृतक ने ब्लैंक चेक राजेश को दिए थे। इसी उधारी चुकाने के लिए राजेश रोज दबाव बनाता था। इसी तरह आरोपी के एक अन्य व्यापारी मित्र पर भी मृतक का लाखों का कर्जा था। रुपए चुकाने पड़ेंगे इस लिए आरोपी ने अपने मित्र के साथ राजेश व पार्थ को पैसे देने का लालच देकर धोखे से अपने साथ ऑटो में ले जाकर हत्या कर दी। दोनों आरोपी अपने-अपने चैक लेने मृतक के घर जबरन घुस गए।जिसका विरोध करने पर सरोज नागर की भी हत्या कर शव पलंग में छिपाकर घर पर ताला लगाकर भाग गए। पुलिस टीम द्वारा प्रथम आरोपी की तलाश इंदौर में की गई जो इंदौर से भागकर सागर रानगिर माता के मंदिर चला गया था,जिसे टीम ने सागर जिले से अभिरक्षा में लिया गया है।द्वितीय आरोपी को उज्जैन से अभिरक्षा में लिया गया है।घटना स्थल का पुनः चित्रण करने आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जा रहा है।
इनकी रहीं सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी जीवाजी गंज गगन बादल,थाना प्रभारी इंगोरिया पृथ्वी सिंह खलाटे,थाना प्रभारी चिमनगंज जीतेन्द्र,भासकर थाना प्रभारी कोतवाली अमित सोलंकी,थाना प्रभारी पंवासा गजेन्द्र पचौरिया,सायबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव, क्राईम सैल प्रभारी संजय यादव, उनि अंकित बनौपा,उनि शांतिलाल मीणा,उनि पचन वर्मा,सउनि तवरसिंह,के. लता सनि,विनोद राठौर,सउनि संतोष सव,प्रआर चंद्रपाल,प्रआर रमण पाल,प्रआर शैलेश योगी प्रआर मनीष यादव, प्र.आर महेश जाट प्र.आर प्रेम सबरवाल, प्र.आर कन्हैया शर्मा, प्र.आर प्रवीण शिंद,प्र.जार राजपाल सिंह, प्र.आर. कृपाशंकर, प्र.आर रूपेश बिड़वान,निकिता रावत, आर.मनीष यादव,आर श्याम, आर.रविराज,आर.मनोज आर. संजीव,आर जीतेन्द्र पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।