Ujjain: SI पर बलात्कार का प्रकरण दर्ज

SI ने शिकायत करने थाने पहुंची महिला एवं पति को रिवाल्वर दिखाई धमकाया

1045

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट                               उज्जैन । थाना चिमनगंज पर अपने पति के साथ पँहुची महिला ने भैरवगढ़ थाने में पदस्थ उप निरीक्षक विकास देवड़ा पर 376 (बलात्कार) का प्रकरण दर्ज कराया है । देवड़ा उज्जैन प्रवास पर आए संघ प्रमुख की सुरक्षा ड्यूटी छोड़ महिला पर दबाव बनाने थाना चिमनगंज पर पहुचे । थाने पर महिला और उसके परिजनो के साथ एस आई विकास देवड़ा से विवाद भी हुआ. विवाद के दौरान देवड़ा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल ली. मौके पर मौजूद टीआई ने रिवाल्वर अपने कब्जे में ली ।

महिला ने देवड़ा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे तीन दिनों तक एक मल्टी के फ्लैट में बंद रखा, नशा करके मुझे मारा व दैहिक शोषण किया । देवड़ा ने मुझसे बनावटी शादी भी की एवं मोबाइल में मेरे अतरंगी फ़ोटो खेंचे और पति को फोटो दिखाने क बोल ब्लैकमेल किया व करीब दस लाख रुपये एवं सोने के जेवर ऐंठ लिए । महिला रतलाम की मूल निवासी है एवं अपने पति के साथ इंदौर में निवास करती थी । महिला का पति अपने व्यवसाय के चलते कई दिनों तक ट्रेवल करता था। SI एवं महिला की फेसबुक पर मित्रता हुई और बात बढ़ने पर SI देवड़ा कई बार महिला के इंदौर स्थित निवास पर भी गए थे । चिमन गंज थाने पर करीब 6 घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है ।